23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदरूकोचा माइंस से नौ बोरा सोना अयस्क चोरी

पोटका/जमशेदपुर: कोवाली थाना क्षेत्र के कुंदरूकोचा स्थित मनमोहन मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड गोल्ड माइंस (एमएमपीएल) से 9 बोरा सोना अयस्क (गोल्ड ओर) की चोरी कर ली गयी. घटना 29 जुलाई की है. कोवाली थाना में गोल्ड माइंस के प्रबंधक अजय कुमार गौतम के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले […]

पोटका/जमशेदपुर: कोवाली थाना क्षेत्र के कुंदरूकोचा स्थित मनमोहन मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड गोल्ड माइंस (एमएमपीएल) से 9 बोरा सोना अयस्क (गोल्ड ओर) की चोरी कर ली गयी. घटना 29 जुलाई की है. कोवाली थाना में गोल्ड माइंस के प्रबंधक अजय कुमार गौतम के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 29 जुलाई को चोरी होने के बाद अपने स्तर से पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि चोरी किये गये अयस्क के अंदर कितना सोना होगा यह प्रोसेसिंग के बाद ही पता चलता, जिसके कारण चोरी की गयी अयस्क की कीमत नहीं बतायी जा सकती है.
इधर, जांच कर रहे कोवाली थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि माइंस के प्रबंधन द्वारा सुरक्षा में चूक के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक नौ बाेरा सोनायुक्त पत्थर सुरंग के बाहर खुले स्थान पर रखा हुआ था, जिसे चोरी किया गया है. उन्होंने कहा कि कई वर्ष पूर्व गोल्ड माइंस में पिकेट बना हुआ था. वर्तमान में वहां कोई पिकेट नहीं है. कंपनी प्रबंधन द्वारा 40 निजी गार्ड के जरिये गोल्ड माइंस की सुरक्षा करायी जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जबकि दूसरी ओर, प्रबंधन की ओर से मैनेजर एके गौतम के अनुसार, सोना अयस्क की चोरी माइंस के अंदर से की गयी है. माइंस के ऊपर जंगल है, जहां से घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. सोना अयस्क माइंस के अंदर बोरा में पैक था, चोर नौ बोरे ले जाने में कामयाब रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच करने के लिए मुसाबनी के डीएसपी अजीत कुमार बिमल कुंदरूकोचा माइंस पहुंचे. प्रबंधन के अनुसार चोरी संभवत: शुक्रवार को हुई है और शनिवार को कंपनी में काम करने के लिए मजदूर नहीं आये, जिसके कारण पता नहीं चला. रविवार को मजदूर जब काम पर आये तो मामले की जानकारी हुई.
निजी गार्ड के भरोसे सुरक्षा. कुंदरूकोचा स्थित सोना खदान झारखंड का एकमात्र चालू सोने का खदान है. यहां सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से तैनात किये गये जवान को एक साल पूर्व हटा लिया गया है, जिसके बाद से माइंस की सुरक्षा पूरी तरह से निजी सुरक्षा गार्ड के भरोसे है. माइंस के मैनेजर एके गौतम ने बताया कि यहां सुरक्षा के लिए 20-22 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये हैं. वहीं, माइंस में चार-पांच सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. ये कैमरे कंपनी के मेन गेट और प्लांट के आसपास लगाये गये हैं. चोरी की घटना माइंस में हुई है जिसके ऊपर जंगल है, जहां किसी तरह की चहारदीवारी या घेराबंदी नहीं है. इसके पूर्व कंपनी में इतनी बड़ी चोरी की घटना नहीं घटी थी. श्री गौतम ने बताया कि प्रबंधन की ओर से पुलिस-प्रशासन को यहां पिकेट बनाने के लिए कई बार अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हो रही है.
ब्रिटिशकाल की है माइंस. केंदरूकोचा माइंस की उत्पादन क्षमता 150 टन प्रति दिन है. यह माइंस काफी पुरानी है और आजादी के पहले अंग्रेजों द्वारा इसमें खुदाई की जाती थी. इस भूमिगत माइंस से सोना अयस्क को कट एंड फिल मेथड से निकाला जाता है. माइंस के पास बने प्लांट में इस असस्क से सोना निकालने का काम किया जाता है. वर्ष 2011 से अयस्क खनन का कार्य मनमोहन मिनरल्स द्वारा किया जा रहा है.
अलग-अलग बयान
प्रबंधन द्वारा सुरक्षा में चूक के कारण घटना हुई है. नौ बाेरा सोनायुक्त पत्थर सुरंग के बाहर खुले स्थान पर रखा हुआ था.
सत्यनारायण शर्मा, थाना प्रभारी
सोना अयस्क की चोरी माइंस के अंदर से की गयी है. माइंस के ऊपर जंगल है, जहां से घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.
एके गौतम, मैनेजर, एमएमपीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें