Advertisement
निलंबन के विरोध में टायो की महिलाओं का थाने पर प्रदर्शन
गम्हरिया: टायो संघर्ष समिति के दो सदस्य सह टायोकर्मी को कंपनी प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिये जाने से आक्रोशित समिति की महिला सदस्यों ने गुरुवार को गम्हरिया थाने पर धरना-प्रदर्शन किया. लगभग दो घंटे के बाद कंपनी प्रबंधन व प्रशासन के आश्वासन पर महिलाएं शांत हुईं. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. […]
गम्हरिया: टायो संघर्ष समिति के दो सदस्य सह टायोकर्मी को कंपनी प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिये जाने से आक्रोशित समिति की महिला सदस्यों ने गुरुवार को गम्हरिया थाने पर धरना-प्रदर्शन किया. लगभग दो घंटे के बाद कंपनी प्रबंधन व प्रशासन के आश्वासन पर महिलाएं शांत हुईं. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
क्या है मामला. टायो कंपनी में फाउंड्री विभाग में कार्यरत भास्कर दास गुप्ता व संतोष सिंह को कंपनी प्रबंधन द्वारा गलत आरोप लगाकर गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. साथ ही दोनों को कंपनी का गेट पास वापस करने का निर्देश दिया गया. इसकी सूचना टायो संघर्ष समिति के सदस्यों को मिलते ही वे भड़क गये. साथ ही एकजुट होकर कंपनी गेट व मुख्य मार्ग जाम करने की योजना बनायी गयी. अचानक आंदोलन की रूपरेखा बदलकर सभी महिलाएं गम्हरिया थाने पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही निलंबन की कार्रवाई वापस नहीं होने तक धरना समाप्त नहीं करने की घोषणा की.
जारी रहेगा आंदोलन
सदस्यों ने बताया कि उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. वर्तमान में कंपनी प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों पर किये गये कार्रवाई के विरोध में सदस्यों द्वारा आंदोलन किया गया. उक्त आंदोलन में उन्हें कुछ ही घंटे में सफलता मिल गयी. अब अपने हक व अधिकार के लिए सदस्यों द्वारा आंदोलन तेज किया जायेगा.
आश्वासन के बाद मानीं महिलाएं
महिलाओं का उग्र रूप को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी रवीश कुमार सिंह कंपनी पहुंचकर मामले को लेकर कंपनी प्रबंधन से वार्ता की. इसमें कंपनी प्रबंधन ने दोनों का निलंबन वापस लेते हुए अन्य कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया गया. आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना को समाप्त किया गया.
आरोपों की पुलिस ने की जांच
कर्मचारियों द्वारा कंपनी प्रबंधन के खिलाफ किये गये शिकायत की जांच करने गुरुवार को थाना प्रभारी कंपनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों द्वारा किये गये शिकायत की हर बिंदु पर जांच की. साथ ही उन्होंने महिलाओं को प्रशासन पर भरोसा करने व न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement