मंगलवार को कर्मचारियों द्वारा संकल्प पाठ के बाद समारोह आरंभ हुआ. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर काॅरपोरेट सोशल-रिस्पांसबिलिटी और टीजीएस की टीमों ने दो प्रहसन प्रस्तुत किये. अपने संबोधन में श्री नरेंद्रन ने कहा कि एथिक्स माह के जरिये टाटा ग्रुप के मूल्यों को रेखांकित करना हमेशा से उपयोगी रहा है. एथिक्स एक मूल्य-प्रणाली है, जो टाटा ग्रुप जितनी ही पुरानी है. यहां अंतरात्मा के एक रक्षक के रूप में हम सभी की एक भूमिका है. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चारों ओर अनैतिक अभ्यासों के खिलाफ कार्रवाई हो.
Advertisement
टाटा स्टील : एथिक्स माह के समापन समारोह में बोले नरेंद्रन, अनैतिक अभ्यासों को रोकें
जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से स्टीलेनियम हॉल में मंगलवार को एथिक्स माह-2016 का समापन समारोह आयोजित हुआ. इस वर्ष एथिक्स माह का थीम ‘आइ रिजॉल्व’ (मैं संकल्प लेता हूं) था. इस समारोह के साथ ही टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा और इसकी विशिष्टता-ईमानदारी, एकता, उत्कृष्टता, समझ और जिम्मेदारी के मूल्यों का एक […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से स्टीलेनियम हॉल में मंगलवार को एथिक्स माह-2016 का समापन समारोह आयोजित हुआ. इस वर्ष एथिक्स माह का थीम ‘आइ रिजॉल्व’ (मैं संकल्प लेता हूं) था. इस समारोह के साथ ही टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा और इसकी विशिष्टता-ईमानदारी, एकता, उत्कृष्टता, समझ और जिम्मेदारी के मूल्यों का एक महीने से चला आ रहा जश्न समाप्त हो गया. समारोह में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन बतौर मुख्य अतिथि और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.
मंगलवार को कर्मचारियों द्वारा संकल्प पाठ के बाद समारोह आरंभ हुआ. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर काॅरपोरेट सोशल-रिस्पांसबिलिटी और टीजीएस की टीमों ने दो प्रहसन प्रस्तुत किये. अपने संबोधन में श्री नरेंद्रन ने कहा कि एथिक्स माह के जरिये टाटा ग्रुप के मूल्यों को रेखांकित करना हमेशा से उपयोगी रहा है. एथिक्स एक मूल्य-प्रणाली है, जो टाटा ग्रुप जितनी ही पुरानी है. यहां अंतरात्मा के एक रक्षक के रूप में हम सभी की एक भूमिका है. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चारों ओर अनैतिक अभ्यासों के खिलाफ कार्रवाई हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement