पिछले साल टाटा हिताची कंपनी के कर्मचारियों को 13 प्रतिशत बोनस मिला था. इसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 31,184 रुपये और अधिकतम 47, 471 रुपये बोनस के रूप में मिले थे. कंपनी के तीनों यूनिट के लगभग 1300 कर्मचारियों में बोनस की राशि बंटी थी. टाटा हिताची के एमडी संदीप सिंह पहले ही एमडी डायलॉग कार्यक्रम में कह चुके है कि टाटा हिताची, जमशेदपुर प्लांट का भविष्य सुरक्षित है. बेहतर वैश्विक बाजार की वजह से इस प्लांट से उत्पादित मॉडल का आर्डर देश-विदेश में अच्छा मिल रहा है.
Advertisement
टाटा हिताची : यूनियन ने मांगा 20 फीसदी बोनस
जमशेदपुर. टाटा हिताची कंपनी में बोनस वार्ता के लिए यूनियन ने पहल करते हुए प्रबंधन को गुरुवार को पत्र सौंपा. इसमें 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग प्रबंधन से की गयी है. बोनस फार्मूला में यूनियन ने 11 प्रतिशत उत्पादन, 7 प्रतिशत मुनाफा और 2 प्रतिशत सुरक्षा को आधार बनाते हुए 20 प्रतिशत बोनस मांगा […]
जमशेदपुर. टाटा हिताची कंपनी में बोनस वार्ता के लिए यूनियन ने पहल करते हुए प्रबंधन को गुरुवार को पत्र सौंपा. इसमें 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग प्रबंधन से की गयी है. बोनस फार्मूला में यूनियन ने 11 प्रतिशत उत्पादन, 7 प्रतिशत मुनाफा और 2 प्रतिशत सुरक्षा को आधार बनाते हुए 20 प्रतिशत बोनस मांगा है.
अगस्त में शुरू होगी बोनस वार्ता
टिनप्लेट, टिमकेन, लाफार्ज, टीएसपीडीएल, तार कंपनी, जेम्को सहित अन्य कंपनियों में बोनस को लेकर अगस्त माह में वार्ता शुरू होगी. टाटा मोटर्स, टीएमएल ड्राइव लाइन, टाटा कमिंस कंपनी में अभी ग्रेड रिवीजन समझौता होना है. संभवत: ग्रेड रिवीजन समझौते के बाद इन कंपनियों में बोनस वार्ता की पहल तेज होगी. दुर्गा पूजा के पूर्व कर्मचारियों को बोनस मिले इसकी आस सभी कर्मचारियों को रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement