जमशेदपुरः डीसी हिमानी पांडेय के आदेश से साकची स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में अधिकारियों की तैनाती की गयी है.
ये आपात स्थिति में किसी भी तरह का मामला आने पर पीसीआर डीएसपी से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे. रोस्टर के अनुसार अधिकारियों की तैनाती की गयी है. सिविल एसडीओ को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी एसएसपी को रिपोर्ट करेंगे.
जिला नियंत्रण कक्ष प्रदेश नियंत्रण कक्ष से जुड़ा रहेगा. किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष प्रदेश स्तरीय नियंत्रण कक्ष को अवगत कराने का कार्य करेगा.
एंबुलेंस तैनात रहेगा
जिला नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे एंबुलेंस तैनात करने का आदेश दिया गया है. राज्यपाल के सलाहकार की ओर से इस आशय का पत्र जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक को भेजा गया है, ताकि आपात स्थिति के दौरान कोई परेशानी नहीं हो.