जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे आरपीएफ सीआइबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को साकची सिटी बुकिंग रेल टिकट काउंटर में औचक छापेमारी की. काउंटर नंबर दो से टिकट दलाली के आरोप में गोलमुरी निवासी मुकेश सिंह को दबोचा गया. उसके पास से दो यात्रियों का बना हुआ तत्काल टिकट, एक यात्री का भरा हुआ टिकट फॉर्म, दो खाली फॉर्म,1090 रुपये नगद और एक मोबाइल बरामद किया गया. मुकेश अपने को यात्री बता रहा था, लेकिन सख्ती करने पर उसने टिकट दलाली की बात स्वीकारी. वह छह माह से इस धंधे में लगा था.
दूसरी ओर आरपीएफ ने टिकट दलाल से बरामद टिकट की जांच की, जिसमें मूल रिक्यूजिशन फॉर्म और दो नंबर काउंटर पर डय़ूटी कर रहे रविरंजन मिश्र की भी जानकारी ली.
आरोपी ने हंगामा किया. मुकेश को जैसे ही जवानों ने दबोचा, वह शर्ट खोल कर हंगामा करने लगा. पहले अपने को यात्री बताया. फिर झाविमो व्यापार प्रकोष्ठ का नेता बताने लगा. लेकिन सीआइबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे आरपीएफ थाना ले जाया गया. इस दौरान कुछ पैरवीकार भी पहुंचे. सीआइबी दारोगा विक्रत सिंह के बयान पर मुकेश के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी.