जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कार्यरत नर्सों के लिए बनाये गये क्वार्टरों पर अवैध रूप से 34 लोगों ने कब्जा जमा रखा है. उन्हें अस्पताल उपाधीक्षक सह आवास समिति के सचिव डॉ बी भूषण ने नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा 68 क्वार्टर बनाये गये हैं. जिनमें कुछ कर्मचारी अवैध रूप से रह रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय शंकर दास ने एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कर अवैध ढंग से रह रहे लोगों की सूची देने को कहा था. जांच कमेटी ने 34 लोगों की सूची अधीक्षक को सौंपी है.
क्या है एमसीआइ का नियम. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि एमसीआइ नियम के अनुसार अस्पताल में काम करने वाले टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ में कम से कम 50 प्रतिशत कर्मचारियों को क्वार्टर देना अनिवार्य है. एमजीएम अस्पताल में क्वार्टर की काफी कमी है.
पहले भी आवास खाली करने के लिए हुआ था नोटिस. इसके पहले भी नर्स क्वार्टर में रह रहे पांच लोगों के खिलाफ पूर्व अधीक्षक ने एसडीओ को लिखित दिया था. एसडीओ ने नोटिस जारी कर क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया था. इसमें अनीता कुमारी, विकास, लक्ष्मी पति दास, हुस्न आरा, शगुफ्ता परवीन शामिल हैं. बावजूद इसके क्वार्टर खाली नहीं हुआ.
इन्हें क्वार्टर खाली करने का नोटिस. लक्ष्मी पति दास, राकेश कुमार, राजेश प्रसाद सिन्हा, रवींद्रनाथ ठाकुर (सिविल सर्जन ऑफिस के कर्मचारी), जितेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, मौसमी सुराल, ओम प्रकाश चौधरी, गौरी माहली, विकास व सत्य प्रकाश, अनीता एस टी आई, शंभुशरण सुमन, नीलम कुमारी नायक, धनंजय सिंह सरदार, टी तिरूपति राव, मेचो बनरा, हुस्न आरा व शगुफ्ता परवीन, प्रभात कुमार गुप्ता, यू एस पी सिन्हा, सुनील कुमार, काशीनाथ, रूपलाल महतो, उदय शंकर झा, जयदेव झा, अनुज कुमार, अनिल कुमार, सोनाराम सोरेन, शंभु ठाकुर, संतोष राम, बसंत पोद्दार, आई लक्ष्मी, शीला जयसवाल, राजेंद्र कुमार गोस्वामी, विनोद कुमार.
प्राइवेट गार्ड को दिये जा रहे हैं क्वार्टर
क्वार्टर खाली करने का नोटिस मिलने पर अस्पताल कर्मचारियों ने कहा कि एक तो उनको रहने के लिए क्वार्टर नहीं है. जहां रह रहे हैं उसको भी खाली करने के लिए कहा जा रहा है. वहीं अस्पताल की सुरक्षा में लगे प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को रहने के लिए अस्पताल अधीक्षक द्वारा अस्पताल परिसर में बना नर्स क्वार्टर दिया जा रहा है. अस्पताल में ठेकेदार द्वारा भी क्वार्टर कब्जा कर रखा गया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
कर्मचारियों व डॉक्टरों के लिए क्वार्टर की स्थिति
कर्मचारी क्वार्टर
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-119 12
तृतीय वर्गीय कर्मचारी-42 9
नर्स-80 68
डॉक्टर-42 19
क्वार्टर खाली करने का नोटिस जारी किये गये 34 कर्मचारियों में से कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जिनको पूर्व अधीक्षक ने इस शर्त पर क्वार्टर आवंटित किया था कि नर्स की संख्या ज्यादा होने पर खाली करा लिया जायेगा.