Advertisement
स्वच्छ भारत मिशन : 4000 लोगों को भेजा गया नोटिस
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जमशेदपुर अक्षेस में स्लम बस्तियों में रहने वाले 4,000 लोगों ने फंड लेकर भी शौचालय निर्माण नहीं कराया. अक्षेस प्रशासन ने सभी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में शौचालय निर्माण कराने को कहा है. उन्हें चेतावनी दी गयी है कि ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जमशेदपुर अक्षेस में स्लम बस्तियों में रहने वाले 4,000 लोगों ने फंड लेकर भी शौचालय निर्माण नहीं कराया. अक्षेस प्रशासन ने सभी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में शौचालय निर्माण कराने को कहा है. उन्हें चेतावनी दी गयी है कि ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2016-17 में जमशेदपुर अक्षेस ने शौचालय निर्माण के लिए 6 हजार रुपयेे की पहली किश्त 7,805 लोगों को दिया था.
तीनों निकायों में चला खुले में शौच मुक्ति का अभियान
जमशेदपुर. स्लम बस्ती में खुले में शौच से मुक्ति के लिए शुक्रवार को रंगों के माध्यम से ट्रिगनिंग की गयी. इसके तहत जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत बिरसानगर 2-3, ह्यूम पाइप कल्याण नगर, मरीन ड्राइव सोनारी, मानगो खड़िया बस्ती, गोकुलनगर अौर कुमरूम बस्ती के अलावा जुगसलाई नगरपालिका में वार्ड नंबर दो स्थित पहलवान डेरा के बगल में अौर वार्ड नंबर छह में चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement