Advertisement
ठंडा पड़ा विरोध, ग्रामीणों में उबाल
गिद्दी झोपड़ी में पुलिस की सख्ती के बीच ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू कराया गया. प्रशासन के इस सख्ती पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी है. जमशेदपुर : फिल्टर प्लांट के लिए चिह्नित जगह डुमरी पहाड़ के चारो ओर घेराबंदी की गयी. इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद चिह्नित जमीन 180 गुणा 100 […]
गिद्दी झोपड़ी में पुलिस की सख्ती के बीच ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू कराया गया. प्रशासन के इस सख्ती पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी है.
जमशेदपुर : फिल्टर प्लांट के लिए चिह्नित जगह डुमरी पहाड़ के चारो ओर घेराबंदी की गयी. इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद चिह्नित जमीन 180 गुणा 100 जमीन के भू-खंड पर जेबीसी की नींव की खुदाई शुरू की गयी. सबसे पहले जेबीसी से जमीन का समलीकरण किया गया. फिर दो जगहों पर नींव की खुदाई की गयी. वहीं विरोध करने वाली गिद्दीझोपड़ी के 40 ग्रामीण पहाड़ के पीछे एक कोने से करीब तीन बजे अचानक प्रशासन की घेराबंदी तोड़कर निर्माण स्थल पर पहुंचे अौर काम बंद कराया. कई ग्रामीण अौर महिलाएं जेसीबी के सामने लेट गयीं, तो कई खड़े होकर निर्माण कार्य का विरोध किया.
छह माह से विरोध के कारण काम बंद था
बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 15 माह पूर्व शिलान्यास किया था. इसमें छोटागोविंदपुर जलापूर्ति में अबतक कहीं विवाद नहीं है, लेकिन बागबेड़ा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना में 113 गांवों में से एक गांव गिद्दीझोपड़ी के ग्रामीणों के विरोध के कारण छह माह से बंद है. ग्रामीणों को मनाने के लिए सीओ के स्तर पर तीन बार, एसडीओ के स्तर से एक जनसभा, दो बार कार्यालय में बैठक भी हुई, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. पंचायत में जलापूर्ति योजना लगाने का अबतक विरोध जारी है.
.अौर परसुडीह थाना को रखा दूर
जमशेदपुर. गिद्दीझोपड़ी में जलापूर्ति योजना को लेकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था से परसुडीह पुलिस को दूर रखा गया. अभियान में बागबेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर, जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद के साथ उनकी टीम शामिल थी. लेकिन आज से पूर्व गिद्दी झोपड़ी में प्रशासनिक बैठक से लेकर कार्रवाई तक में परसुडीह पुलिस से सहयोग लिया जाता था.
पांच ग्राम प्रधानों ने जतायी खुशी
जमशेदपुर. शुक्रवार से शुरू हुए फिल्टर प्लांट का काम जारी रखने के लिए गिद्दीझोपड़ी के ग्राम प्रधान को छोड़कर आसपास के पांच ग्राम प्रधानों ने बैठक कर खुशी जतायी. इसमें रानीडीह के ग्राम प्रधान साकरो सोरेन, दक्षिण रानीडीह के मदन मांझी, कोकेटोगा के भिखु मांझी, जटाझोपड़ी के चुनकू मुर्मू, मतलाडीह के भादो मुर्मू शामिल थे.
काम जारी रखने के लिए करेंगे प्रदर्शन
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने ग्राम प्रधानों अौर ग्रामीणों की बैठक में जलापूर्ति योजना का काम जारी रखने की मांग पर सोमवार को डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. निर्णय लिया गया कि योजना को जल्द पूरा करने की मांग के साथ एसडीओ द्वारा की गयी कार्रवाई का समर्थन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement