13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिमकेन: दो बाइकों में टक्कर, एक की मौत

मृतक विजय आरा का रहने वाला, 15 दिनों पूर्व कोर्ट में तारीख में आया था शहर, घायल गौतम हिरासत में जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के टिमकेन गोलचक्कर के पास बुधवार की शाम को दो बाइक में टक्कर होने से आरा में रहने वाला विजय प्रसाद की मौत हो गयी. विजय प्रसाद बाइक चला रहा […]

मृतक विजय आरा का रहने वाला, 15 दिनों पूर्व कोर्ट में तारीख में आया था शहर, घायल गौतम हिरासत में
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के टिमकेन गोलचक्कर के पास बुधवार की शाम को दो बाइक में टक्कर होने से आरा में रहने वाला विजय प्रसाद की मौत हो गयी. विजय प्रसाद बाइक चला रहा था. विजय के पीछे बैठा पलामू का रहने वाले गौतम सिंह घायल हो गया. गौतम सिंह का इलाज टीएमएच में कराया गया. घायल गौतम को बिष्टुपुर थाने में रखकर घटना के बारे में पुलिस जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस के मुताबिक विजय प्रसाद कुछ दिनों पूर्व जमशेदपुर कोर्ट में तारीख में आया था. सिदगोड़ा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. इसी घटना में दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति भी घायल हुअा है. उसका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस उस व्यक्ति के बारे में पता नहीं लगा सकी है.विजय ने फोन कर बुलाया था शहर. घायल गौतम सिंह ने बताया कि वह पलामू में रहता है.
पटना में पढ़ाई करने के दौरान उसकी दोस्ती आरा निवासी विजय प्रसाद से हुई थी. पढ़ाई समाप्त होने के बाद वह पलामू अपने घर चला गया. 15 दिनों पूर्व विजय ने उसे फोन किया और शहर में नौकरी करने के लिए उसे बुलाया. 15 दिनों वह, विजय प्रसाद तथा जितेंद्र नामक एक युवक बारीडीह गणेश पूजा मैदान के पास र्क्वाटर में रह रहे थे. बुधवार की शाम को विजय की बाइक पर सवार होकर दोनों भुइयांडीह से वापस र्क्वाटर जा रहे थे. गोलचक्कर के पास सामने टेंपो आ गया. टेंपो के पीछे बाइक आ रही थी, जो विजय की बाइक से टकरा गयी. घटना में तीनों घायल हो गये. विजय और गौतम को टीएमएच ले जाया गया,जहां विजय की मौत हो गयी.
विजय पूर्व में बारीडीह में रहता था. पुलिस के मुताबिक विजय पूर्व में बारीडीह में रहता था. बारीडीह में उसके माता-पिता और परिवार के सभी सदस्य थे. जानलेवा हमला और छिनतई के मामले दर्ज होने के बाद परिवार ने जमशेदपुर छोड़ दिया. पूरा परिवार आरा शिफ्ट हो गया. कुछ दिनों से वह जमशेदपुर में कोर्ट में तारीख में आया था.
परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित माटिहाना के पास एनएच-6 पर विपरीत दिशा से आ रहे कोयला से लदे ट्रक (ओडी14सी-2151) ने साइकिल सवार बहरागोड़ा कॉलेज के इंटर प्रथम वर्ष के जामजुरकी गांव निवासी छात्र अनंत हेंब्रम को रौंद दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम पांच बजे की है.
वह अर्थशास्त्र की परीक्षा देकर कॉलेज से साइकिल से अपने गांव जा रहा था. हादसे के बाद ट्रक खेत में पलट गया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. पांच लाख मुआवजे की मांग पर छात्र-छात्राओं और छात्र नेताओं ने एनएच को जाम कर दिया. लगभग साढ़े चार घंटे हाइवे जाम रहा.
इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ट्रक मालिक द्वारा एक लाख मुआवजा देने की घोषणा के बाद जाम हटा. ट्रक मालिक विजय चौधरी ने मृतक के पिता सुनाराम हेंब्रम को तत्काल 50 हजार रुपये भिजवाये. ऐसे घटी घटना : अनंत हेंब्रम एनएच के किनारे से साइकिल से जा रहा था. विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक एक ट्रेलर को ओवर टेक करने लगा. इसी क्रम में ट्रक ने साइकिल सवार अनंत हेंब्रम को रौंद दिया और खेत में पलट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें