स्थानीय लोगों ने बताया कि बागानशाही मैदान काफी बड़ा है, लेकिन यह समतल नहीं है साथ ही बीच में अौर कुछ स्थानों पर गंदगी का अंबार भी है.मैदान के एक कोने में बच्चे खेलते हैं.
पंद्रह-बीस वर्षों से मैदान के बगल में रहने वाले मो. कुरबान ने बताया कि आसपास में मैरेज हॉल होने के कारण इस मैदान में शादी-पार्टी का आयोजन नहीं होता है. उन्होंने बताया कि यह मैदान किसी की रैयती जमीन है या नहीं इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन मैदान के एक हिस्से का स्थानीय आदिवासी समाज श्मशान के रूप में इस्तेमाल करता है अौर हाल में ही में एक महिला की मृत्यु होने पर दफनाया गया है.