जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में दाखिले के प्रति छात्रों में रुझान बढ़ा है. इस बार जेवियर एप्टीटय़ूड टेस्ट में पिछले साल की तुलना में कुल 16,047 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
अगर बात 2012 की हो तो जैट के जरिये बी स्कूल में दाखिला लेने के इच्छुक परीक्षार्थियों की संख्या में 30,000 का इजाफा हुआ है. जैट की परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को जारी होगा. इस परीक्षा में आये स्कोर के बाद विद्यार्थी को एक्सएलआरआइ के अलावा देश के कुल 116 बी स्कूलों में दाखिला मिल सकता है.
एक्सएलआरआइ में इस बार से एचआरएम और बीएम सीटें भी बढ़ा दी गयी हैं. इस बार भी जैट की परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है. 2012 की तुलना में 2013 में कुल 9 फीसदी कम विद्यार्थी कैट की परीक्षा में शामिल हुए.