24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन : चुनाव एक साल बाद, सुगबुगाहट शुरू, समीकरण बनाने में जुटे यूनियन नेता

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में यद्यपि चुनाव एक साल बाद होना है, लेकिन इसकी लामबंदी अभी से शुरू हो गयी है. यूनियन से जुड़े वरीय नेताओं की बढ़ती नजदीकियों और साथ-साथ उठने-बैठने के आधार पर भावी समीकरणों का आधार ढूंढ़ा जाने लगा है. कई वर्तमान नेताओं की महत्वकांक्षाएं अभी से जाहिर होने लगी हैं. […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में यद्यपि चुनाव एक साल बाद होना है, लेकिन इसकी लामबंदी अभी से शुरू हो गयी है. यूनियन से जुड़े वरीय नेताओं की बढ़ती नजदीकियों और साथ-साथ उठने-बैठने के आधार पर भावी समीकरणों का आधार ढूंढ़ा जाने लगा है. कई वर्तमान नेताओं की महत्वकांक्षाएं अभी से जाहिर होने लगी हैं. इसी आधार पर वे अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गये हैं. ऐसे में फिलहाल अध्यक्ष आर रवि प्रसाद शीर्ष नेताओं की लामबंदी में अलग-थलग हैं.
डिंडा व टुन्नू की नजदीकी ने परेशानी बढ़ायी
यूनियन के महासचिव बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू की बढ़ती नजदीकियों को नये समीकरण के रूप में देखा जाने लगा है. कई स्थानों पर एक साथ और एक राय जाहिर करना, उनका आना- जाना भावी समीकरण की ओर इशारा कर रहा है.
शिवेश, कमलेश, धर्मेंद्र व प्रभात एकजुट
यूनियन के ऑफिस बियररों में उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, सहायक सचिव कमलेश सिंह और धर्मेंद्र उपाध्याय के साथ कोषाध्यक्ष प्रभात लाल एकजुट होकर भावी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
अरविंद वेट एंड वाच में, आलम, भगवान, सतीश अध्यक्ष के साथ
यूनियन में कभी रघुनाथ पांडेय के करीबी माने जाने वाले उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय वेट एंच वाच की स्थिति में हैं. वहीं उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, भगवान सिंह और सहायक सचिव सतीश सिंह फिलहाल अध्यक्ष आर रवि के साथ दिख रहे हैं.
डिंडा के बाद महामंत्री का दावेदार कौन?
महामंत्री बीके डिंडा ने आने वाले चुनाव में नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है, क्योंकि वे रिटायर होने वाले हैं. इसके बाद उस पद पर कौन लड़ेगा, इसको लेकर भी अंदर ही अंदर दावेदारी चल रही है. हालांकि, उनके पद के खाली होने के बाद की स्थिति को लेकर लोग वरिष्ठ नेता दावे कर रहे हैं तो कुछ कनीय नेताओं को उस पद की दावेदारी दिखा वरिष्ठ नेता उन्हें अपने पीछे चलने पर मजबूर भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें