मृतक की मां ने कहा- कर्जदारों के तगादे से तंग आकर दे दी जान
जमशेदपुर : सोनारी पुराना सीपी क्लब के पीछे स्थित बारा गोलाई क्षेत्र में उत्तम कुमार (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवक की मां शांति देवी के अनुसार उनके बेटे ने आइपीएल के मैच में काफी पैसा सट्टा में लगाया था, जिसमें वह हार गया था. कर्जदारों के तगादे से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार सुबह की है.
पति की मौत के बाद शांति देवी अपने बेटे के साथ रहती थी. वह लोगों के घरों में काम करती थी जबकि बेटा गैस एजेंसी में काम करता था. शनिवार सुबह शांति देवी काम के लिए निकली.
कुछ देर बाद ही मकान मालिक के लोगों ने सूचना दी कि उसके बेटे ने फांसी लगा ली है. मां ने बताया कि बेटा आइपीएल में सट्टा लगाया था. कर्ज ज्यादा हो जाने से वह परेशान रहता था. लेकिन ऐसा कर लेगा, यह समझ नहीं आया था.