23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्सल पैकिंग है मो अयूब की खास पहचान

ब्रजेश सिंह जमशेदपुर : जु गसलाई पुरानी बस्ती महतो पाड़ा के निवासी मोहम्मद अयूब (65) ने स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया के शुरू होने से 25 साल पहले इस इस दिशा में कदम बढ़ा दिया था. वे 25 साल से बिष्टुपुर डाकघर के मुख्य सड़क के किनारे पेड़ के नीचे पार्सल की पैकिंग […]

ब्रजेश सिंह
जमशेदपुर : जु गसलाई पुरानी बस्ती महतो पाड़ा के निवासी मोहम्मद अयूब (65) ने स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया के शुरू होने से 25 साल पहले इस इस दिशा में कदम बढ़ा दिया था. वे 25 साल से बिष्टुपुर डाकघर के मुख्य सड़क के किनारे पेड़ के नीचे पार्सल की पैकिंग करते हैं.
शहर से जितना भी पार्सल जाता है, उसकी पैकिंग करते हैं. इस काम में मोहम्मद अयूब इतने दक्ष हैं कि शहर के हर डाकघर में इन्हें लोग नाम से जानते हैं. वह पेड़ के नीचे बैठते हैं, जहां पार्सल पैक कराने लोग पहुंचते हैं. पैकेजिंग के जुगाड़ के रूप में उनके झोले में सफेद कपड़े और पार्सल सील करने के लिए माचिस और मोमबत्ती होती है. सील करने के लिए लगनेवाले मोम और एक मोम को मुहर की शक्ल देनेवाला औजार. मोहम्मद अयूब ने बताया कि जब बेरोजगार थे और घर में आर्थिक तंगी थी, तभी पार्सल पैकेजिंग का ख्याल आया.
वे बिष्टुपुर प्रधान डाकघर के सामने खुले आसमान के नीचे बैठने लगे. पहले दो-एक लोग पार्सल पैकिंग कराने आते थे. धीरे-धीरे उनकी पैकिंग को पहचान मिली. आज वह इतने मशहूर हैं कि गोविंदपुर से सोनारी डाकघर तक पार्सल करानेवालों को उनका ही पता बताया जाता है. पैकेजिंग की फिनिशिंग ऐसी कि हर ग्राहक संतुष्ट. 42 साल की उम्र में शादी करनेवाले अयूब के एक बेटा और एक बेटी है. इसी कमाई से बेटी की शादी की और बेटे को तालीम दी.
बेटा एक दुकान में काम करता है. अयूब का कहना है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. जरूरत है, मन लगा कर उससे जुड़ने की. उन्होंने बताया कि उन्होंने शादी तब की, जब यह लगा कि अब वे अपने परिवार की बेहतर तरीके से देखभाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर दिल से प्रयास करें, तो रोजगार से भी जुड़ा जा सकता है और स्वरोजगार भी सृजित हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें