जमशेदपुर: जिले में वितरण के लिए 2 लाख 8 हजार स्मार्ट वोटर कार्ड निर्वाचन कार्यालय में आ गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से इसे भेजा गया है. कार्ड को संबंधित विधान सभा के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (इआरओ) को भेज दिया गया है.
इआरओ कार्यालय से बीडीओ को और बीडीओ द्वारा बीएलओ को भेजा जायेगा. शहरी क्षेत्र में इआरओ द्वारा निकाय के विशेष पदाधिकारियों को और वहां से बीएलओ को भेजा जायेगा.
सभी बीएलओ को 26 जनवरी तक स्मार्ट कार्ड वोटरों को घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है और इसकी रिपोर्ट 27 जनवरी तक भेजने का निर्देश दिया गया है. जिन वोटरों को घर में स्मार्ट कार्ड नहीं मिलेगा, उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथों में स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा. 2.8 लाख स्मार्ट कार्ड में से 1. 64 लाख नया नाम जुड़वानेवाले वोटरों का तथा शेष 44 हजार वैसे वोटरों का है, जिनके नामों में सुधार किया गया है.
जिले में 2. 8 लाख स्मार्ट कार्ड वितरण के लिए आया है. इसे वितरण के लिए भेजा जा रहा है. वोटरों को सभी स्मार्ट कार्ड 26 जनवरी तक वितरित कर देना है.
वीरेंद्र कुमार चौबे ,उप निर्वाचन पदाधिकारी.