15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जीवालों पर जुर्माना ठेकेदार को फटकार

जमशेदपुर: चक्रधरपुर डिवीजन एडीआरएम नवीन तलवार ने टाटानगर स्टेशन पर अवैध रूप से सब्जी ले जा रहे लोगों को पकड़ा, उनपर जुर्माना लगाया. सब्जी अनबुक थी. इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 और 4-5, स्टेशन पॉर्टिगों के आस-पास सफाई नहीं करने पर ठेकेदार को फटकार लगायी. श्री तलवार ने यह कार्रवाई स्टेशन इंस्पेक्शन ग्रुप (एसआइजी) के […]

जमशेदपुर: चक्रधरपुर डिवीजन एडीआरएम नवीन तलवार ने टाटानगर स्टेशन पर अवैध रूप से सब्जी ले जा रहे लोगों को पकड़ा, उनपर जुर्माना लगाया. सब्जी अनबुक थी. इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 और 4-5, स्टेशन पॉर्टिगों के आस-पास सफाई नहीं करने पर ठेकेदार को फटकार लगायी. श्री तलवार ने यह कार्रवाई स्टेशन इंस्पेक्शन ग्रुप (एसआइजी) के निरीक्षण के दौरान ऑन स्पॉट की. उन्होंने कई वाटर बूथों के ठीक नीचे जाली लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण में एडीआरएम के अलावा सीनियर डीसीएम एके हलधर समेत डिवीजन के वरीय पदाधिकारी और टाटानगर के स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह व अन्य मौजूद थे.

नया पार्किग स्थल बनेगा. टाटानगर स्टेशन स्थित निर्माणाधीन रिजर्वेशन काउंटर के निकटपार्किग की नयी व्यवस्था शुरू की जायेगी. एडीआरएम श्री तलवार ने इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारी को इसका प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

नया वाटर कुलर लगेगा. एडीआरएम ने टाटानगर स्टेशन स्थित डोरमेटरी में नया वाटर कुलर लगाने का निर्देश दिया. रिटायरिंग रूम आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस.

टाटानगर स्टेशन के प्रथम तल्ला स्थित रिटायरिंग रूम को जल्द ही मॉर्डन सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने सुझाव व प्रस्ताव मांगे हैं. चयनित प्रस्ताव को डीआरएम के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें