22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: डीएसइ ने किया घाटशिला के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण, सात शिक्षकों के वेतन पर रोक

जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने गुरुवार को घाटशिला प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक विद्यालय बंद मिला, तो अन्य स्कूल में एक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. वहीं चार विद्यालयों में अव्यवस्था पायी गयी. इस पर असंतोष जताते हुए डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने बंद पाये गये प्राथमिक विद्यालय दारिसाई […]

जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने गुरुवार को घाटशिला प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक विद्यालय बंद मिला, तो अन्य स्कूल में एक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. वहीं चार विद्यालयों में अव्यवस्था पायी गयी. इस पर असंतोष जताते हुए डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने बंद पाये गये प्राथमिक विद्यालय दारिसाई के दो शिक्षकों समेत सात शिक्षकों के एक दिन के वेतन पर रोक लगायी. साथ ही शो-कॉज करने की तैयारी की जा रही है.

वहीं मध्य विद्यालय महुलिया बांग्ला में अव्यवस्था को देखते हुए प्रभारी भारती कुमारी को प्रभारमुक्त करते हुए शिक्षिका माधुरी कुमारी को प्रभारी प्रधानाध्यापिका का कार्यभर सौंपा. इसी विद्यालय में शिक्षक दीपक कुमार रावल अनुपस्थित मिले. उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. दो विद्यालयों को हिदायत व 10 दिन का समय.

निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय चुड़िंदा व प्राथमिक विद्यालय बागलगोड़ा में शिक्षक क्लास रूम में पाये गये, लेकिन सीसीइ व प्रयास कार्यक्रम के क्रियान्वयन का अभाव पाया गया. इस पर डीएसइ श्री सिंह ने वहां के शिक्षकों को विभागीय आदेश का पालन करते हुए 10 दिनों के अंदर सीसीए व प्रयास कार्यक्रम का अनुपालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में शिक्षकों पर विभागीय स्तर से अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें