Advertisement
बिरसानगर : मारपीट में तीन घायल, थाना घेरा
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर एक स्थित दास पाड़ा में कीर्तन विसर्जन कर लौटते लोगों के साथ मारपीट की गयी. बताया जाता है कि नशे में धुत्त युवकों ने गाली देने से मना करने पर लोगों पर हमला कर िदया. जिसमें जगदीश दास, मोनी देवी और तुलसी दास घायल हो गये. तीनों को सिर में […]
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर एक स्थित दास पाड़ा में कीर्तन विसर्जन कर लौटते लोगों के साथ मारपीट की गयी. बताया जाता है कि नशे में धुत्त युवकों ने गाली देने से मना करने पर लोगों पर हमला कर िदया. जिसमें जगदीश दास, मोनी देवी और तुलसी दास घायल हो गये. तीनों को सिर में चोट लगी है.
घटना सोमवार की रात करीब 11 बजे की है. घायल जगदीश के अनुसार विसर्जन के दौरान अतुल गोस्वामी, त्रिलोचन गोस्वामी, बलदेव,विनय,उत्तम गोस्वामी सहित कई युवक नशे की हालत में आये और लोगों से गाली-गलौज व मारपीट की. विरोध करने पर पथराव किया. इसके बाद बस्ती के लोगों ने थाना का घेराव कर दिया. मौके पर पहुंचे िसटी डीएसपी अनिमेश नैथानी ने दोनों पक्ष को बुलाकर मामले को शांत कराया. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने देर रात की होटलों की जांच
जमशेदपुर. शहर में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने और क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर सिटी एसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार की रात शहर के होटल और लॉज में जांच की. पुलिस ने ठहरे लोगों से पूछताछ की. उनके द्वारा जमा किये गये पहचान पत्रों की भी जांच की गयी.
बिष्टुपुर क्षेत्र में सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा व थाना प्रभारी अनुज कुमार दल बल के साथ रमाडा होटल,अलकोर सहित होटल बेबी, तृप्ता और होटल बालाजी में जांच की. इस दौरान कई होटलों में रजिस्टर सही नहीं होने के कारण होटल प्रबंधन को चेतावनी भी दी गयी. इस अभियान में सभी क्षेत्र के थाना प्रभारियों को लॉज और होटलों की जांच करने का आदेश दिया गया है. होटल प्रबंधन अगर नियमों का उलंघन करते पकड़े जाते हैं, ताे पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement