जमशेदपुर: साकची में शमा परवीन ने रविवार रात अपने ही दो बेटों की हत्या कर दी. इसके बाद खुदकुशी का प्रयास किया. उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में शमा, उसके पति मो राकीब और पड़ोसी मंजूर अंसारी को हिरासत में लिया है.
प्रथमदृष्टया मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ दिख रहा है. सिटी एसपी कार्तिक एस ने मामले की जांच की है. बच्चे का नाम कासीफ (पांच साल) और सारीफ (दो साल) है. दोनों की लाशें मंजूर के घर के पास से बरामद की गयी. वहां से खून लगा ब्लेड व शमा की साड़ी का टुकड़ा जब्त किया गया है. शमा के मुताबिक उसका पड़ोसी मंजूर उसे प्रताड़ित कर रहा था. उससे अवैध संबंध बना रहा था. मजबूरी में उसने यह कदम उठाया. शमा अपने परिवार के साथ साकची लूका रोड, हाउस नंबर 18 में मोबिन के घर पर किराये में रहती है.
घटना की कहानी, शमा की जुबानी
शमा ने बताया कि उसकी शादी मो राकीब से सात वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों समस्तीपुर के रहनेवाले हैं. शादी के बाद दोनों पंजाब में रहते थे. पौने तीन साल पहले जमशेदपुर आये. दोनों मो मोबीन के घर किराये पर रहने लगे. यहां मो राकीब टाटा स्टील बतौर ठेकाकर्मी काम कर रहा था.
मंजूर के नजदीक आया
शमा ने बताया कि साकची में उसके पड़ोस में मंजूर अंसारी रहता है. उसकी सानिया इंटरप्राइजेज ठेका कंपनी है. पड़ोसी होने के नाते दोनों में परिचय हुआ. धीरे-धीरे उसके करीब आ गया. इसके बाद वह शारीरिक संबंध बनाने लगा. शमा के मुताबिक मंजूर ने कहा था कि वह दोनों बच्चों को छोड़ दे, तो वह उससे शादी कर लेगा.
35 हजार रुपये लिये थे उधार
छह माह पहले मंजूर ने उसके पति से 35 हजार रुपये कर्ज लिया. तीन माह तक उस रकम का ब्याज दिया. इसके बाद ब्याज देना बंद कर दिया. इधर दो माह से मो राकीब बेरोजगार हो गया था. घर की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गयी थी. इसलिए वह मंजूर से बकाया रकम मांग रही थी, पर वह पैसे देने में आनाकानी कर रहा था.
पैसा मांगने पर किया दुष्कर्म
शमा का आरोप है कि वह रविवार को पैसा मांगने मंजूर के घर गयी थी. वहां उसके बेटों ने गलत सलूक किया. साथ ही मंजूर ने अवैध संबंध बनाया. धमकी दी कि किसी को बताया, तो जान मार देंगे. इसके बाद वह टूट गयी थी. बेबस होकर वह घर पहुंची और दोनों बेटों को लेकर घर से निकल गयी. उसने दोनों बेटों की हत्या करने का बाद खुद को खत्म करने की योजना बनायी. रात 11 बजे के बाद उसने मंजूर के घर के पास दोनों बेटों की हत्या कर खुद नस काटी व नींद की दवा खा ली.