जमशेदपुर: न्यू बारीडीह (15 गौतम रोड) निवासी मनीष कुमार (26) की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. उसके गले पर रस्सी के निशान भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार मनीष का पहले रस्सी से गला घोंटा गया, फिर तेज हथियार से सिर पर वार किया गया है.
इसके बाद अपराधियों ने पहचान मिटाने के लिए उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया. गोलमुरी पुलिस ने मनीष का लहूलुहान शव केबुल कॉलोनी डायरेक्टर बंग्लो के पीछे सिक्यूरिटी रूम से (झाड़ीवाला क्षेत्र) बरामद किया है. शव के पास से एक एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन तथा पर्स बरामद किया गया है. मनीष रविवार शाम सात बजे से गायब था. मनीष गोलमुरी जाने की बात कह घर से पैदल निकला था. देर रात मनीष के घर नहीं लौटने पर परिवारवालों ने गोलमुरी पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मार्च में रायपुर से काम छोड़कर आया था मनीष
परिजनों के मुताबिक मनीष ने आइटीआइ करने के बाद रायपुर स्थित एक कंपनी में काम कर रहा था. मार्च में वह काम छोड़ शहर आया था. उसने घरवालों से शहर में ही काम करने की इच्छा जतायी थी. वह काम की तलाश में था.
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिसत्नगोलमुरी पुलिस ने मनीष के पास मिले मोबाइल फोन के कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने कॉल डिटेल निकाल लिया है. उसे कई सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है.