इस आधार पर वर्तमान में संचालित मेसो कार्यालय एवं जिला कल्याण कार्यालय को समायोजित करते हुए आइटीडीए की स्थापना की गयी है. जिला कल्याण कार्यालय के आइटीडीए में विलय के बाद कल्याण विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय स्थापना संबंधित विषय आइटीडीए के अधीन होंगे. अपर परियोजना निदेशक पूर्व की भांति जिला कल्याण पदाधिकारी के रूप में आवंटन की निकासी करते रहेंगे.
Advertisement
जिला कल्याण कार्यालय का आइटीडीए में विलय
जमशेदपुर. सरकार ने जिला कल्याण विभाग का आइटीडीए (समन्वयिक अनुसूचित जन जाति विकास अभिकरण) में विलय कर दिया है. इसकी अधिसूचना 28 मई को जारी की गयी. नये आदेश में बताया गया है कि पूर्व के मेसो परियोजना कार्यालय एवं जिला कल्याण कार्यालय को समायोजित कर आइटीडीए विभाग की स्थापना की जानी है. इस आधार […]
जमशेदपुर. सरकार ने जिला कल्याण विभाग का आइटीडीए (समन्वयिक अनुसूचित जन जाति विकास अभिकरण) में विलय कर दिया है. इसकी अधिसूचना 28 मई को जारी की गयी. नये आदेश में बताया गया है कि पूर्व के मेसो परियोजना कार्यालय एवं जिला कल्याण कार्यालय को समायोजित कर आइटीडीए विभाग की स्थापना की जानी है.
इस आधार पर वर्तमान में संचालित मेसो कार्यालय एवं जिला कल्याण कार्यालय को समायोजित करते हुए आइटीडीए की स्थापना की गयी है. जिला कल्याण कार्यालय के आइटीडीए में विलय के बाद कल्याण विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय स्थापना संबंधित विषय आइटीडीए के अधीन होंगे. अपर परियोजना निदेशक पूर्व की भांति जिला कल्याण पदाधिकारी के रूप में आवंटन की निकासी करते रहेंगे.
कैसे काम करेगा आइटीडीए
परियोजना निदेशक- परमेश्वर भगत( कार्मिक विभाग से अधिसूचित)
अपर परियोजना निदेशक- आशीष कुमार सिन्हा
सहायक परियोजना प्रबंधक- रिक्त
सहायक अभियंता- जिले में कार्यरत में से एक उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त
कार्यालय अधीक्षक- मो आलम अंसारी
लेखापाल-महेंद्र हेंब्रम
सहायक- रहिम अंसारी, मंजू देवी, सुभाष चंद्र दास, रेखा बेरा, आशीष कुमार
निजी सहायक सह आशु लिपिक- सुरेश कुमार राम
चालक-रिक्त
अनुसेवक- कालीचरण टूटी, राजेंद्र नायक, सुनील सबर, माणिक कुमार सरदार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement