सोनारी की चंद्रा देवी का अपने पति के साथ गीतांजलि एक्सप्रेस में था आरक्षण, कोच में बैठते ही तबीयत बिगड़ गयी.
जमशेदपुर : उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ में स्नान कर लौट रहीं सोनारी परदेशी पाड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पन्ना सिंह जंघेल की पत्नी चंद्रा देवी (48) की ब्रेन हैमरेज से गुरुवार को ट्रेन में ही मौत हो गयी.
ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर पति पन्ना सिंह जंघेल ने टीटी से तत्काल चिकित्सा सुविधा दिलाने की गुहार लगायी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और जब तक चंद्रा देवी को अस्पताल पहुंचाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर किया जायेगा.
पन्ना सिंह जंघेल 10 मई को पत्नी चंद्रा देवी के साथ कुंभ स्नान को गये थे. अन्य परिजनों के साथ 13 से 16 मई तक उज्जैन निवास के बाद सभी ट्रेन से राजनांदगांव पहुंचे. 18 मई की रात राजनंदगांव से टाटा के लिए उनका आरक्षण गीतांजलि एक्सप्रेस में था.
सुबह विलंब से पहुंची ट्रेन के बी-2 कोच में पति-पत्नी सवार नहीं हो सके.
सामान के साथ आखिरकार रायपुर में वे दोनों अपने कोच शिफ्ट हुए. लेकिन कोच में बैठते ही चंद्रा देवी की तबीयत बिगड़ गयी. सांसें तेज होने के साथ लगातार उल्टी की शिकायत होने पर उनके पति ने टीटी से तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कारने का आग्रह किया. टीटी की पहल पर ठहराव नहीं होने के बावजूद बिलदा स्टेशन पर गीतांजलि एक्सप्रेस रोकी गयी.
यहां पहले से तैयार एम्बुलेंस से चंद्रा देवी को नजदीकी अस्पताल ले जाया जायेगा. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यहीं उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिवार शव लेकर टाटा लौट रहा है.अंतिम संस्कार बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर किया जायेगा.