जमशेदपुर: सिदगोड़ा बागुनहातु सी ब्लॉक में 58 वर्षीय कंचन देवी की हत्या (आठ जनवरी को) इसलिए की गयी, क्योंकि महिला ने सन्नी यादव (आरोपी) को उसकी गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने से रोका था तथा उक्त लड़की (गर्लफ्रेंड) को तीन-चार तमाचा जड़ दिया था.
पुलिस ने आरोपी सन्नी यादव (बागुनहातु निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर खून लगे पैंट-शर्ट भी बागुनहातु से बरामद किया है. पैंट-शर्ट पेड़ पर टंगा मिला. पुलिस ने खून लगा हुआ पत्थर भी बरामद किया है. इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि आरोपी सन्नी यादव मृतका (कंचन देवी) के छोटे बेटे मनोज कुमार सिन्हा के साले का बेटा है.
8 जनवरी की शाम छह बजे सन्नी यादव अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कंचन देवी के घर में जबरदस्ती घुसा. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था जिसका महिला ने विरोध किया. इसलिए उसने महिला की हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि सन्नी की गर्लफ्रेंड के बारे में पुलिस को पता चल गया है. उसकी संलिप्ता के बिंदु पर भी पुलिस छानबीन कर रही है. ज्ञात हो कि मृतका के पुत्र नरेश कुमार सिन्हा के बयान पर सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
महिला ने सन्नी की गर्लफ्रेंड को तमाचा जड़ा था: सन्नी ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर अक्सर कंचन देवी के घर जाता था. घटना के दिन भी वह उसके घर गया था, लेकिन कंचन देवी ने इसका विरोध किया और उसकी गर्लफ्रेंड को तीन-चार तमाचा जड़ दिया, जिसे वह बरदाश्त नहीं कर सका. उस समय तो वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर के बाद दोबारा कंचन देवी के घर आया. उस वक्त वो रसोई घर में खाना बना रही थी. सन्नी पीछे से उसके सिर के बाल पकड़कर पिटाई करने लगा. कंचन बचने के लिए घर से बाहर निकल गयी. इस पर सन्नी ने घर के सामने स्थित बोल्डर की दीवार से बोल्डर उठाकर पीछो सो महिला के सिर पर वार कर दिया, जिससे महिला गिर गयी. महिला के मरने के बाद वह लाश को खींचकर बगल की गली में ले गया.