Advertisement
करनडीह सब-स्टेशन: तपती गरमी में रुला रही बिजली
जमशेदपुर: भीषण गरमी में करनडीह सब डिवीजन में अनियमित बिजली आपूर्ति हो रही है. खासकर बागबेड़ा, करनडीह, परसुडीह, सोपोडेर अौर आस-पास के इलाकों में शाम छह से लेकर रात एक बजे तक घंटोें बिजली कटे रहने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई, घर व फ्लैटों में रहने आम लोगों के काम-काज प्रभावित हो रहे हैं. चूंकि […]
जमशेदपुर: भीषण गरमी में करनडीह सब डिवीजन में अनियमित बिजली आपूर्ति हो रही है. खासकर बागबेड़ा, करनडीह, परसुडीह, सोपोडेर अौर आस-पास के इलाकों में शाम छह से लेकर रात एक बजे तक घंटोें बिजली कटे रहने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई, घर व फ्लैटों में रहने आम लोगों के काम-काज प्रभावित हो रहे हैं.
चूंकि शाम का समय पिक अावर होता है, इस कारण इस समय ओवर लोड वाली स्थिति होती है. इस कारण समूचे इलाके में लोड शेडिंग करके बिजली की आपूर्ति की जा रही है. लोड शेडिंग के नाम पर यहां रोजाना रोटेशन के आधार पर कुल छह घंटे बिजली काटी जा रही है.
स्वीकृत से अिधक लोड : करनडीह सब-स्टेशने से आपूर्तित इलाकों में िबजली का लोड अधिक है. गर्मी में लोग घरों में स्वीकृत लोग से अधिक बिजली का उपयोग करते है. इस लोड का आकलन विभाग नहीं करता. ऐसे में अतिरिक्त लोड के कारण पिक आवर में फीडर ट्रीप करता है.
बागबेड़ा अौर आस-पास में डिमांड के मुताबिक बिजली ले पाने की स्थिति में नहीं है. जल्द ही अलग फीडर का निर्माण होने से बागबेड़ा में बिजली समस्या का स्थायी समाधान होेगा.
– एसके सिंह, विद्युत जीएम, जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement