Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन : ऑफिस बियरर्स की मीटिंग में तीन बिंदुओं पर हुई चर्चा, वेज पर मजदूरों के सुझाव पर होगा विचार
जमशेदपुर : अमलेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों की बैठक हुई जिसमें तीन बिंदुओं पर चरचा की गयी. सबसे पहले वेज रिवीजन को लेकर आम मजदूरों से लिये जाने वाले राय पर विचार -विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि जो भी सुझाव आयेंगे उसकी स्क्रूटनी की जायेगी […]
जमशेदपुर : अमलेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों की बैठक हुई जिसमें तीन बिंदुओं पर चरचा की गयी. सबसे पहले वेज रिवीजन को लेकर आम मजदूरों से लिये जाने वाले राय पर विचार -विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि जो भी सुझाव आयेंगे उसकी स्क्रूटनी की जायेगी और उस पर अमल किया जायेगा. कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग को लेकर कमेटी मेंबरों की ओर से सौंपे गये ज्ञापन के संबंध में पूरे मामले से डीएलसी को अवगत कराने का निर्णय लिया गया.
कोष को लेकर कंपनी के वकील से ली जाय राय : अध्यक्ष ने बताया कि महामंत्री ने कोष को लेकर जिस वकील के बारे में उन्हें राय लेने की जानकारी दी. वे पहले से उनके ऊपर चेक बाउंस का मामला देख रहे हैं. ऐसे में उनका सुझाव है कि कंपनी के वकील से राय लेकर कोष पर अंतिम फैसला लिया जाये.
अध्यक्ष ने सौंपा कमेटी मीटिंग को लेकर डीएलसी को ज्ञापन
टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार ने सोमवार को उप श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा. यूनियन के 52 कमेटी मेंबरों ने कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग को लेकर अध्यक्ष- महामंत्री को हस्ताक्षर करा बैठक जल्द बुलाने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा था. मांग पत्र में अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 6-7 माह से कमेटी मीटिंग नहीं होने से संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है. पिछली बैठक 28 सितंबर 2015 को हुई थी. संविधान में हर तीन माह में कमेटी मीटिंग बुलाने का प्रावधान है. यूनियन रजिस्ट्रार बी में दर्ज है.
अाज एसएसपी से मिलेंगे अध्यक्ष
मंगलवार को यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार एसएसपी से मिलकर जातिसूचक मामले में दर्ज कराये गये मामले में प्रगति की जानकारी लेंगे. इस दौरान यूनियन के ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबर भी मौजूद रहेंगे.
कोषाध्यक्ष रूम से कागजात ले जाना बना रहा चरचा :यूनियन के कोषाध्यक्ष रूम (कंम्प्यूटर रूम ) से कागजात निकाले जाने की सोमवार को यूनियन कार्यालय में चरचा होती रही. इस रूम में यूनियन के कई दस्तावेज हैं. महामंत्री प्रकाश कुमार से पूछे जाने पर कहा कि कुछ लोगों को बचाने की साजिश रची जा रही है. कोषाध्यक्ष प्रभार लेने के दौरान क्या ले गये क्या मिला आज तक मुझे इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी भूखमरी के कगार पर पहुंच गये है.
अध्यक्ष-महामंत्री गुट में आरोप- प्रत्यारोप
सोमवार को हुई ऑफिस बियरर की बैठक को लेकर अध्यक्ष- महामंत्री गुट में आरोप- प्रत्यारोप शुरू हो गया है. महामंत्री प्रकाश कुमार यूनियन कार्यालय में रहते बैठक में शामिल नहीं हुए. महामंत्री का कहना था कि आज कोई बैठक नहीं हुई है. जेडीसी, जेएमएसी और सेमिनार पहले होगा. इसके बाद ऑफिस बियररों की बैठक में कमेटी मीटिंग की तिथि तय होगी. अध्यक्ष गुट ने आज की बैठक में अध्यक्ष के अलावा उत्तम गुहा, प्रकाश विश्वकर्मा, अजय भगत, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, जेपी सिंह, नवीन कुमार, चिंटू कुमार, मनोज सिन्हा, आरके प्रसाद सहित 12 ऑफिस बियरर के मौजूद होने का दावा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement