Advertisement
कॉलेज में शोध कार्य को बढ़ावा दें
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रहा नैक निरीक्षण तीसरे दिन गुरुवार को एक्जिट मीटिंग के साथ संपन्न हुआ. टीम में चेयरपर्सन के रूप में शामिल नेल्लोर स्थित विक्रमसिंघापुरम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ सीआर विश्वेश्वरा राव, जिवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के डॉ अविनाश तिवारी, महाराष्ट्र के चांगू काना ठाकुर आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रहा नैक निरीक्षण तीसरे दिन गुरुवार को एक्जिट मीटिंग के साथ संपन्न हुआ. टीम में चेयरपर्सन के रूप में शामिल नेल्लोर स्थित विक्रमसिंघापुरम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ सीआर विश्वेश्वरा राव, जिवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के डॉ अविनाश तिवारी, महाराष्ट्र के चांगू काना ठाकुर आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसटी गडाडे व पंजाब के पटियाला स्थित एमएमएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ खुशविंदर कुमार ने मीटिंग में तीन दिनों के दौरान कॉलेज से जुड़े अनुभव साझा किये. उन्होंने कहा कि कॉलेज में कार्यरत 59 में से 44 शिक्षक-शिक्षिकाएं पीएचडी धारी हैं.
शिक्षकों के साथ ही शिक्षकेतर कर्मचारी भी अच्छे व अनुभवी हैं. ऐसे में कॉलेज की प्रगति के लिए सतत प्रयासरत रहने की जरूरत है. उन्होंने कॉलेज में शोध कार्य को बढ़ा देने, छात्र-छात्राओं को इसके लिए प्रोत्सािहित करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि इससे संस्थान के साथ देश को भी लाभ होता है. टीम ने कॉलेज में जिम्नाजियम की स्थापना का भी सुझाव देते हुए कॉलेज भवन का समुचित उपयोग करने की सलाह दी.
अपने अनुभव साझा करने के क्रम में उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी द्वारा दिये गये वक्तव्य को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत जैसे युवाओं के देश में नौजवानों को उत्तराधिकार सौंपने की सोच उम्दा है. इससे पूर्व डॉ रजी ने भी अपने विचार रखे. मीटिंग में कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement