30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस: दो जेल भेजे गये, आपसी रंजिश में चली गोली

जमशेदपुर : बर्मामाइंस इस्टप्लांट बस्ती के रोड नंबर तीन में गुरुवार दोपहर आपसी रंजिश में सूरज कुमार झा पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी. वहीं सूरज कुमार को गोली नहीं लगी. फायरिंग करने वालों में बबलू राय, छोटू सिंह और राजन तिवारी का नाम सामने आया है. पुलिस ने बबलू राय व […]

जमशेदपुर : बर्मामाइंस इस्टप्लांट बस्ती के रोड नंबर तीन में गुरुवार दोपहर आपसी रंजिश में सूरज कुमार झा पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी. वहीं सूरज कुमार को गोली नहीं लगी. फायरिंग करने वालों में बबलू राय, छोटू सिंह और राजन तिवारी का नाम सामने आया है. पुलिस ने बबलू राय व छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
जबकि फरार राजन सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा और दो जिंदा गोली बरामद की है. सूरज कुमार झा ने बर्मामाइंस थाना में तीनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि गुरुवार दोपहर में वह इस्ट प्लांट बस्ती रोड नंबर तीन स्थित अपने घर के समीप खड़ा था. उसी समय बबलू राय, छोटू सिंह और राजन तिवारी पास आये. तीनों ने सूरज को यह कहकर चेताया कि तुम अपने आपको बड़ा डॉन समझते हो. इसी बात पर बकझक के बाद बबलू राय सूरज से धक्का मुक्की करने लगा. विरोध करने पर बबलू राय ने कमर से पिस्तौल निकाली और सूरज पर फायरिंग कर दिया. फायरिंग करने के बाद बबलू राय और छोटू सिंह एक साथ बाइक से फरार हो गये. वहीं राजन तिवारी दूसरी बाइक से मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद डीएसपी सिटी अनिमेश नैथानी, बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग, गोविंदपुर थाना प्रभारी दयानंद कुमार मौके पर पहुंचे व छानबीन की.
देर रात तक चली छापेमारी : घटना के बाद डीएसपी अनिमेश नैथानी के नेतृत्व में टीम का गठन कर गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार की देर रात तक छापेमारी की गयी. इस क्रम में बबलू राय और छोटू सिंह को गिरफ्तार किया गया.
राजन की बहन के घर से बाइक बरामद : पुलिस ने बताया कि गोली चलाने के बाद बबलू राय ने पिस्तौल राजन तिवारी को दे दिया. उसके बाद राजन मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जुगसलाई स्थित राजन की बहन के घर से राजन की बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार राजन शहर से बाहर भाग गया है. इधर इस्ट प्लांट बस्ती में पुलिस तैनात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें