हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि कोल्हान विश्वविद्यालय के साथ ही रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है. दोनों विश्वविद्यालय के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश शुरू की गयी है.
कोल्हान विश्वविद्यलाय में मौजूदा प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती का कार्यकाल आगामी 28 अप्रैल को पूरा हो रहा है. वह विश्वविद्यालय की पहली प्रतिकुलपति हैं, जिन्होंने इस पद पर कार्यकाल पूरा किया है. इससे पूर्व विश्वविद्यालय की प्रथम प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मीश्री बनर्जी ने कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी थीं. दूसरी ओर प्रतिकुलपति पद को लेकर शहर स्थित विभिन्न कॉलेजों से दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं.