सामान्य जाति के उम्मीदवार के लिए 35 वर्ष तक की आयु (पहली जनवरी 2016 का कट अॉफ डेट) जबकि बीसी-1, बीसी-2 के लिए 37 वर्ष , महिला बीसी-1, बीसी-2 के लिए 38 वर्ष, एसटी-एससी (पुरुष-महिला) के लिए 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारत की गयी है.
Advertisement
बिजली विभाग: 695 पदों पर बहाली की ऊर्जा निगम ने जारी की अधिसूचना, डोमिसाइल पर मिलेगा आरक्षण
जमशेदपुर: झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड अनुबंध पर 695 पदों पर बहाली लेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इंजीनियरिंग, डिप्लोमा व आइटीआइ उत्तीर्ण इन पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं. अनुबंध पर तीन वर्षों के लिए बहाली होगी. बहाली में झारखंड डोमेसाइल को लागू किया गया है. बिना झारखंड के डोमेसाइल वाले […]
जमशेदपुर: झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड अनुबंध पर 695 पदों पर बहाली लेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इंजीनियरिंग, डिप्लोमा व आइटीआइ उत्तीर्ण इन पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं. अनुबंध पर तीन वर्षों के लिए बहाली होगी. बहाली में झारखंड डोमेसाइल को लागू किया गया है. बिना झारखंड के डोमेसाइल वाले एसटी, एससी व बीसी उम्मीदवार को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. सहायक अभियंता (एइ),कनीय अभियंता (जेएन) समेत सभी पदों के लिए बुधवार से अॉन लाइन आवेदन जमा होना शुरू हो गया है.
सामान्य जाति के उम्मीदवार के लिए 35 वर्ष तक की आयु (पहली जनवरी 2016 का कट अॉफ डेट) जबकि बीसी-1, बीसी-2 के लिए 37 वर्ष , महिला बीसी-1, बीसी-2 के लिए 38 वर्ष, एसटी-एससी (पुरुष-महिला) के लिए 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारत की गयी है.
कितना है वेतनमान : एइ, जेइ के लिए 9300-34, 800 रुपये वेतनमान, ग्रेड पे 5500, 5600, 4500 रुपये है. जूनियर लाइनमैन व अॉपरेटर 5200-20200 वेतनमान, ग्रेड पे 3000,2700 रुपये तय है.
कैसे, कहां व कब तक आवेदन
असिस्टेंट अॉपरेटर, स्विच बोर्ड अॉपरेटर, जूनियर लाइन मैन, एइ, जेइ के लिए अॉन लाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेयूवीएनएल डॉट ओआरजी डॉट इन में अॉन लाइन आवेदन बुधवार (दो मार्च) से लेकर 6 अप्रैल 2016 तक कर सकेंगे. हालांकि अॉन लाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 4 अप्रैल रात 11. 45 बजे तक होगी. सामान्य जाति व बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक हजार रुपये अौर एसटीएससी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 250 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित है.
एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा
11 अप्रैल (संभावित) को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेयूवीएनएल डॉट ओआरजी डॉट इन से एडमिट कार्ड उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement