17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्किट हाउस: अड्डेबाजी के खिलाफ चला अभियान

जमशेदपुर: अड्डेबाजी के खिलाफ रविवार को प्रशासन का डंडा चला. बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस स्थित चर्चित बबुआ जी चाय दुकान, लोयला स्कूल के पीछ की एक दुकान अौर को-अॉपरेटिव कॉलेज के आस-पास दुकानों व झोपड़ी होटल समेत कुल अवैध निर्माण को पोकलेन से जमींदोज कर दिया गया. इन स्थलों पर लगातार अड्डेबाजी की शिकायत […]

जमशेदपुर: अड्डेबाजी के खिलाफ रविवार को प्रशासन का डंडा चला. बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस स्थित चर्चित बबुआ जी चाय दुकान, लोयला स्कूल के पीछ की एक दुकान अौर को-अॉपरेटिव कॉलेज के आस-पास दुकानों व झोपड़ी होटल समेत कुल अवैध निर्माण को पोकलेन से जमींदोज कर दिया गया. इन स्थलों पर लगातार अड्डेबाजी की शिकायत मिल रही थी. अभियान के दौरान कुछ युवकों को पकड़ा गया तो बबुआजी के यहां से एक बाइक जब्त की गयी. धालभूम एसडीओ सूरज कुमार अौर डीएसपी अमर पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में सुबह ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली.

अभियान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, जुस्को के निर्मल कुमार भी मौजूद थे.
एक कंपनी फोर्स उतरी, पांच से तीन घंटे का दिया समय
अंड्डेबाजी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुबह पुलिस-प्रशासन की टीम एक कंपनी फोर्स व पोकलेन लेकर सर्किट हाउस इलाके में पहुंची. इसके बाद लाउडस्पीकर से दुकान को खाली करने की सूचना दी गयी. कार्रवाई शुरू करने से पूर्व कुछ दुकानों को पांच मिनट तो कुछ होटल व दुकानों को सामान निकालने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया. इसके बाद एक-एक कर सात दुकानों को गिरा दिया गया. अभियान से पूर्व सर्किट हाउस व को-अॉपरेटिव कॉलेड रोड क्षेत्र में जुस्को ने बिजली की अापूर्ति बंद कर दी थी. दोपहर बाद बिजली की आपूर्ति चालू की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें