13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा आ रही बस पलटी, महिला की मौत, 18 घायल

जमशेदपुर: रांची से टाटा की ओर रही शाहिद बस (जेएच01एएस-4617) एनएच-33 फदलोगोड़ा के पास बुधवार की शाम (पौने चार बजे) पलट गयी. इस दुर्घटना में बस से दबकर पिंकी मछुआ (25) की मौत हो गयी, जबकि 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के […]

जमशेदपुर: रांची से टाटा की ओर रही शाहिद बस (जेएच01एएस-4617) एनएच-33 फदलोगोड़ा के पास बुधवार की शाम (पौने चार बजे) पलट गयी. इस दुर्घटना में बस से दबकर पिंकी मछुआ (25) की मौत हो गयी, जबकि 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद बस में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. बस में 50 के करीब यात्री सवार थे. घटना के बाद बस चालक और खलासी दोनों फरार हैं.

घटना के बाद आघे घंटे तक एनएच-33 जाम रहा. बताया जाता है कि दुर्घटना ओवरटेक करने के दौरान हुई. जिस जगह में दुर्घटना हुई, वहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. दुर्घटना के समय बस की रफ्तार काफी तेज थी. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कराया. मृतका पिंकी देवड़ी मंदिर बबईकुड़ी गांव की रहने वाली थी. वह अपनी सास सरस्वती देवी, नानी कलावती देवी और जेठ नारायण मछुआ के साथ परसुडीह शंकरपुर में ननद के घर जा रही थी.

चांडिल के पास ही हो जाती दुर्घटना : नारायण मछुआ. घायल तारकंपनी ग्वाला बस्ती निवासी नारायण मछुआ ने बताया वह अपनी बहु (मृतका) समेत चार सदस्यों के साथ शहर आ रहा था. चालक सीट के पीछे बैठा था. चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था. चांडिल के पास चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था, लेकिन किसी तरह से उसने काबू पाया. फदलुगोड़ा के बाद ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बस को पलट गयी. दुर्घटना के बाद चालक के आगे लगी कांच टूट गयी, उसी से होकर यात्रियों को बाहर निकाला गया.
आधे घंटे के बाद आयी एंबुलेंस व पुलिस. घायल सरस्वती देवी वैश्य आलम ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें बस से बाहर निकाला. काफी देर के बाद पुलिस व एंबुलेंस आयी उसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया.
जेल में 5 फरवरी को हुआ था स्थानांतरण. घायल सुनीता लकड़ा घाघीडीह जेल में सिपाही हैं. उन्होंने कहा पांच फरवरी को उन्होंने घाघीडीह में ज्वाइन किया था. छुट्टी पर रांची गयी थी, वहां से लौट रही थी.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी. मृतका पिंकी मछुआ की डेढ़ साल पहले तिल चंद मछुआ से शादी हुई थी. घटना के बाद तिलचंद देर रात शहर पहुंचा. पुलिस से उन्हें घटना की जानकारी मिली.
परसुडीह आ रही थी मृतका
पिंकी मछुआ, देवड़ी मंदिर बबईकुंड़ी निवासी. परसुडीह शंकरपुर ननद के घर आ रही थी
ये हुए घायल
सुशीला देवी, तमाड़ से पटमदा जा रही थी
सलमा बीबी और शेख निषाद (दोनों पति-पत्नी), तमाड़ से घर ओल्ड पुरुलिया रोड लौट रहे थे.
सोमवारी मछुआ, देवड़ी तमाड़ से शहर की तरफ आ रही थी.
वैश्य आलम, रांची से मानगो (गरीब नवाज कॉलोनी) लौट रहे थे.
मो शहीद, तमाड़ से ओल्ड पुरुलिया रोड लौट रहे थे़
सुनीता लकड़ा, घाघीडीह जेल में सिपाही हैं. रांची से शहर आ रही थी
कालीपदो सोय, तमाड़ से पटमदा जा रहे थे
राजेश, रांची निवासी. ओड़िशा जाने के लिए जमशेदपुर आ रहा था
नारायण मछुआ, देवड़ी से टेल्को तार कंपनी ग्वाला बस्ती आ रहा था
सरस्वती देवी व कलावती देवी, दोनों देवड़ी से जमशेदपुर आ रही थी
दिश्या देवी, तमाड़ से बस पर सवार हुई थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें