Advertisement
विभाग व यूसिल के बीच 10 लाख यूनिट बिजली गुम
जमशेदपुर: जादूगोड़ा पावर ग्रिड और यूरेनियम कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) के बीच आपूर्ति व उपभोग में 10 लाख यूनिट बिजली का अंतर मिला है. इससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे विभाग को करीब 50 लाख रुपये के राजस्व को चूना लगा है. इतनी मात्रा में बिजली कहां गयी, इसकी जांच में […]
जमशेदपुर: जादूगोड़ा पावर ग्रिड और यूरेनियम कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) के बीच आपूर्ति व उपभोग में 10 लाख यूनिट बिजली का अंतर मिला है. इससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे विभाग को करीब 50 लाख रुपये के राजस्व को चूना लगा है. इतनी मात्रा में बिजली कहां गयी, इसकी जांच में आला अधिकारी जुट गये हैं.
कैसे हुई जानकारी: जमशेदपुर विद्युत जीएम (प्रभारी) अधीक्षण अभियंता आरवी मिश्रा के नेतृत्व में जादूगोड़ा पावर ग्रिड अौर यूसीआइएल को आपूर्ति कॉमर्शियल लाइन में लगी बिजली मीटर की जांच की गयी. इसमें आपूर्ति और उपभोग के बीच 10 लाख यूनिट का अंतर मिला. इसकी रिपोर्ट बोर्ड मुख्यालय में की गयी.
यूसिल जीएम से मांगा लिखित जवाब
प्रभारी जीएम ने यूसिल जीएम से बात कर लिखित जवाब की मांग की है. दूसरी अोर जमशेदपुर के बिजली अधिकारी जांच कर रहे हैं कि ग्रिड से आपूर्ति होने और कंपनी में उपभोग के बीच बिजली चोरी तो नहीं हुई या यूसिल में लगी मीटर खराब तो नहीं है.
यूसिल ने जनवरी तक का बिल भुगतान किया
यूसिल ने जनवरी का बिजली बिल 31 जनवरी को 2.13 करोड़ रुपये बिजली मीटर के मुताबिक जमा किया है. आमतौर पर यूसिल कंपनी में 9 तारीख को बिजली बिल दी जाती है, लेकिन 9 फरवरी के बजाय 31 जनवरी को अॉनलाइन बिजली बिल दिया गया था. इस कारण करीब 70 लाख रुपये कम बिजली बिल आया. कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि यूसिल ने अप-टु-डेट बिल का भुगतान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement