जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बहरागोड़ा प्रखंड के मुखियाओं के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की. वीसी में बहरागोड़ा के 26 पंचायत में से 17 मुखिया उपस्थित थे. डीडीसी अजीत शंकर भी मौजूद थे.
डीसी ने रोजगार सेवकों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए मुखियाओं को सक्रिय रहने को कहा तथा पंचायत सेवकों के साथ मनरेगा योजना के संबंध में बैठक करने कहा. मनरेगा की योजनाओं में कमी रहने पर बीडीओ के साथ संपर्क करने कहा गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीसी ने बहरागोड़ा के बीडीओ को मनरेगा समेत अन्य योजनाओं में प्रदर्शन ठीक नहीं रहने पर फटकार भी लगायी. बहरागोड़ा प्रखंड का मनरेगा समेत अन्य योजनाओं में प्रदर्शन ठीक नहीं रहने के कारण उपायुक्त ने विशेष तौर पर बहरागोड़ा के मुखियाओं से संपर्क किया. सहायक अभियंता को शो कॉज: डीडीसी अजीत शंकर ने सांसद निधि की लंबित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में बहरागोड़ा के सहायक अभियंता के उपस्थित नहीं रहने से बहरागोड़ा की लंबित योजनाओं की समीक्षा नहीं हो सकी.
डीडीसी ने बहरागोड़ा के सहायक अभियंता को शो कॉज किया है. बैठक में सांसद निधि की गुड़ाबांधा एवं बहरागोड़ा की योजनाएं लंबित होने की बात सामने आयी. गुड़ाबांधा के कनीय अभियंता ने बताया कि गुड़ाबांधा में सांसद निधि की योजनाएं पूर्ण हो चुकी है. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण, जेएनएसी, ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.