इसके पूर्व श्री राय ने राष्ट्रध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी. उनके साथ उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू मौजूद थे. उन्होंने खुली जिप्सी पर गारद का निरीक्षण किया. इस दौरान बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट पेश किया गया.
Advertisement
बजट की राशि सीधे जिले को भेजी जाये : सरयू राय
जमशेदपुर. बजट की राशि सीधे जिलों को भेजी जाये. इससे वहां की आवश्यकता के अनुसार योजना बनायी और राशि खर्च की जा सकती है. उक्त बातें राज्य के संसदीय कार्य, खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहीं. श्री राय 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में (जिले […]
जमशेदपुर. बजट की राशि सीधे जिलों को भेजी जाये. इससे वहां की आवश्यकता के अनुसार योजना बनायी और राशि खर्च की जा सकती है. उक्त बातें राज्य के संसदीय कार्य, खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहीं. श्री राय 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में (जिले के मुख्य कार्यक्रम) राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद संबोधित कर रहे थे.
मंत्री श्री राय ने कहा कि जमशेदपुर अंतरराष्ट्रीय आंतकवाद के नजरिये से अत्यंत संवेदनशील हो चुका है. शहर विभाजनकारी ताकतों और आतंकवादी समूहों के निशाने पर शहर है. श्री राय ने कहा कि विकास समावेशी होना चाहिए और वह समावेशन न्यायपूर्ण होना चाहिए. श्री राय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के आचरण से देश की साख बढ़ती है. इस मौके पर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, रेड क्रॉस सोसाइटी, झारखंड शिक्षा परियोजना समेत तमाम संस्थानों की ओर से आकर्षक झांकियां पेश की गयी. इन्हें बाद में सम्मानित किया गया. इस मौके पर मंत्री के हाथों स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिवार के लोगों को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement