15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदरसाह ने दिया था समी का क्लू

जमशेदपुर. झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष रहे पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महताे की दूसरी पुण्यतिथि शुक्रवार काे उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे स्टेडियम में मनायी जायेगी. मौके पर पटमदा में उनकी प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में जिला समिति करेगी. प्रखंड स्तर पर भी पुण्यतिथि मनेगी. बुधवार काे […]

जमशेदपुर. झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष रहे पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महताे की दूसरी पुण्यतिथि शुक्रवार काे उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे स्टेडियम में मनायी जायेगी. मौके पर पटमदा में उनकी प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में जिला समिति करेगी. प्रखंड स्तर पर भी पुण्यतिथि मनेगी.

बुधवार काे उलियान स्थित स्टेडियम में आयाेजित प्रेस कांफ्रेंस में झामुमाे जिला समिति के अध्यक्ष रामदास साेरेन ने उक्त जानकारी दी. शहीद निर्मल महताे स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह 11 बजे जिला समिति के साथ केंद्रीय पदाधिकारी स्व. सुधीर महताे काे श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. इस दाैरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. ईचागढ़ के बिस्टाटांड सुधीर महताे इंगलिश स्कूल में नेत्र चिकित्सा शिविर लगेगा. प्रेस कांफ्रेंस में माेहन कर्मकार, लालटू महताे, प्रमाेद लाल, सागेन पूर्ति, प्रीतम हेंब्रम माैजूद थे.

रघुवर की खाली कैबिनेट में आदिवासी-मूलवासियों का हक : रामदास सोरने ने कहा कि कुड़मी नेता सुधीर महताे काे झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन के समर्थन के कारण पहली बार बिहार आैर दूसरी बार झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बनने का माैका मिला. मधु काेड़ा की सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम के रूप में नामित किया गया था. रघुवर सरकार यदि कुड़मियाें के प्रति सहानुभूति रखती है, ताे ईचागढ़ से भाजपा विधायक साधु चरण महताे काे मंत्री पद से नवाजे. रघुवर की कैबिनेट में खाली पद पर मूलवासी-आदिवासी का हक बनता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें