22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल्मि सिटी के रूप में विकसित हो रहा कोल्हान

फिल्म सिटी के रूप में विकसित हो रहा कोल्हान- सरकार की ओर से नयी योजनाओं को लाभ देने का लक्ष्यकोल्हान में अब तक आये स्टार अनुपम खेर, रवीना टंडन, जॉन अब्राहम, गोविंद नामदेव, गुलशन ग्रोवर, भरत शर्मा (उन्होंने यहां अपने एलबम की शूटिंग की है) व अन्य. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान प्रमंडल फिल्म सिटी के रूप […]

फिल्म सिटी के रूप में विकसित हो रहा कोल्हान- सरकार की ओर से नयी योजनाओं को लाभ देने का लक्ष्यकोल्हान में अब तक आये स्टार अनुपम खेर, रवीना टंडन, जॉन अब्राहम, गोविंद नामदेव, गुलशन ग्रोवर, भरत शर्मा (उन्होंने यहां अपने एलबम की शूटिंग की है) व अन्य. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान प्रमंडल फिल्म सिटी के रूप में विकसित हो रहा है. कोल्हान की प्राकृतिक सौंदर्यता को बॉलीवुड में जगह मिलने लगी है. कोल्हान में लगातार शूटिंग का दौर चल रहा है. ऐसे में यहां फिल्मी कलाकारों का आना-जाना लगा हुआ है. शुरुआत में यहां स्थानीय फिल्मों की शूटिंग का दौर शुरू हुआ था. वहीं अब एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो रही है. इसका मुख्य कारण सरकार की नयी नीतियां भी है. जमशेदपुर व कोल्हान की फिल्म हस्तियां ने लोहा मनवायाजमशेदपुर और कोल्हान के कई युवा बॉलीवुड में छाये हुए हैं. एक वक्त था जब फिल्म स्टार को देखने के लिए यह शहर तरसता था. अब बड़े-बड़े कलाकार यहां शूटिंग करने आ रहे हैं. इसकी वजह है कि यहां के कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित किया है. जमशेदपुर में जन्मी फिल्मी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा हो या आशिक बनाया आपने की हॉट गर्ल तनुश्री दत्ता या पिर आनंदी का किरदार निभाने वाली अदाकारा प्रत्युषा बनर्जी हो. फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने भी शहर को एक नया मुकाम दिलाया, तो चाईबासा के प्रभात भट्टाचार्य अपनी माटी पर लौटकर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. क्यों बढ़ा आकर्षण ” जमशेदपुर छोटा शहर है, जिसमें हर वर्ग के लोग रहते हैं. यहां की जीवन शैली सहित प्राकृतिक सौंदर्यता खूबसूरत है. वैसे भी हमारी माटी है. यहां का अगर थोड़ा भी कर्ज उतार पायें, तो अपने आपको धन्य समझेंगे. -चाईबासा निवासी फिल्म निर्देशक प्रभात भट्टाचार्य” मुंबई की तरह तो नहीं, लेकिन मिनी मुंबई है. इसकी पहचान होनी ही चाहिए. जमशेदपुर और खासकर पूरे कोल्हान की ब्रांडिंग बॉलीवुड में बेहतर है. इस कारण यहां शूटिंग का माहौल बन रहा है. -सोनारी निवासी फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली” जमशेदपुर अच्छा शहर है. अन्य शहरों में शूटिंग हो सकती है, तो जमशेदपुर में क्यों नहीं हो सकती है. यह बेहतर स्थान है, जहां निश्चित तौर पर फिल्मों का विकास हो सकता है. पूरे झारखंड में इसकी संभावना है. -अनुपम खेर, फिल्म अभिनेताफिल्मों को प्रोत्साहित करने की नीति जल्द : मंत्रीकला, खेलकूद मंत्री अमर बाउरी ने दूरभाष पर बताया कि झारखंड में फिल्मों का बनना सुखद संकेत है. यह झारखंड की हो रही ब्रांडिंग का जीता जागता उदाहरण है. इसे बनाये रखने के लिए जल्द ही सरकार फिल्मों को प्रोत्साहित करने की नीति लायेगी. इसके लिए काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें