जमशेदपुर: जिले के 4278 एसटी एवं 428 एससी छात्राओं को दो सेट पोशाक दिया जायेगा. पोशाक सिलाई के लिए जिला क्रय समिति द्वारा टेंडर फाइनल कर दिया गया. रांची के कॉसमस ड्रेस मेकर को टेंडर दिया गया.
वह 47 रुपये प्रति सेट की दर से पोशाक की सिलाई करेगा. 5 वीं से 10 वीं तक की छात्राओं को कल्याण विभाग से दो ड्रेस देने की योजना है.एनके इंटरप्राइजेज, हजारीबाग, कॉसमस ड्रेस मेकर, रांची एवं एलजी एसोसिएट एजेंसी, धनबाद द्वारा टेंडर डाला गया था. गुरुवार को जिला क्रय समिति द्वारा टेंडर खोला गया.
बिक्री कर चुकता समयावधि समाप्त हो जाने और अनुभव प्रमाण नहीं रहने के कारण एके इंटरप्राइजेज का तथा कॉसमस से दर ज्यादा रहने के कारण एलजी एसोसिएट का टेंडर खारिज कर दिया गया और कॉसमस ड्रेस मेकर को टेंडर देने का निर्णय लिया गया. प्रति छात्र दो सेट ड्रेस के लिए सौ रुपये सिलाई दर निर्धारित है.