हज यात्रा एक हजार रुपये महंगी (16 मक्का)-15 से 23 मार्च के बीच हाेगी लॉटरी-पहली किश्त आठ अप्रैल काे, जमा करने होंगे 81 हजार रुपयेउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर इस वर्ष हज यात्रा एक हजार रुपये महंगी हाे गयी है. ग्रीन कैटेगरी में यात्रा करनेवालाें काे अब 2.13 लाख रुपये का भुगतान करना हाेगा, जबकि अजीजियावालाें काे 1,80,500 रुपये चुकाने हाेंगे. अजीजिया वालाें काे हरम शरीफ तक लाने की मुफ्त व्यवस्था होगी. पिछली बार ग्रीन का खर्च 2.12 लाख आैर अजीजिया का 1.81 लाख था. झारखंड के तय काेटे से यात्रियाें की संख्या अधिक होने पर 15-23 मार्च के मध्य रांची में लॉटरी हाेगी. लॉटरी में नाम आने के बाद आजमीन ए हज काे 81 हजार रुपये की पहली किश्त आठ अप्रैल तक जमा करा देनी हाेगी. आजमीन ए हज का फार्म भरने का काम शुरू हाे गया है. आजमीन ए हज ने बैंक में 300 रुपये जमा कराने के बाद चालान आैर अपना इ मेल आइडी भी उपलब्ध करा दिया है, जिसके बाद फाॅर्म भरने के काम में तेजी आ गयी है. मदरसा फैजुल उलूम के प्रवक्ता हाजी मौलाना मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि सुबह 10-12 आैर शाम 4-6 बजे हज यात्रियाें के लिए कार्यालय खुला हुआ है. जुमा के दिन कार्यालय बंद रहेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हज यात्रा एक हजार रुपये महंगी (16 मक्का)
हज यात्रा एक हजार रुपये महंगी (16 मक्का)-15 से 23 मार्च के बीच हाेगी लॉटरी-पहली किश्त आठ अप्रैल काे, जमा करने होंगे 81 हजार रुपयेउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर इस वर्ष हज यात्रा एक हजार रुपये महंगी हाे गयी है. ग्रीन कैटेगरी में यात्रा करनेवालाें काे अब 2.13 लाख रुपये का भुगतान करना हाेगा, जबकि अजीजियावालाें काे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement