| गोलमुरी मिथिला सांस्कृतिक परिषद कार्यालय में होगा कार्यक्रम
|शाम साढ़े छह बजे से आरंभ होगा कार्यक्रम
जमशेदपुरः मिथिला सांस्कृतिक परिषद की महिला शाखा द्वारा जानकी नवमी पर 19 मई (रविवार ) को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. यह जानकारी गुरुवार को महिला शाखा की अध्यक्ष शीला झा ने दी. वह गोलमुरी स्थित कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रही थी. इस दौरान संगठन की उपाध्यक्ष उमा झा, महासचिव सरोज झा, पूनम मिश्रा भी मौजूद थी. उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि रंजना मिश्रा होंगी.
होगा रंगारंग कार्यक्रम
इस मौके पर गायिका पदमा झा, बबीता झा, अन्नपूर्णा झा, शंकरनाथ झा, आर्य शंकर झा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शिवांश शंकर झा, आर्य शंकर झा, अनुष्या कश्यप और नील भाग लेंगे. परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेनेवाली महिलाओं को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ त्रिपुरा झा द्वारा किया जायेगा.
क्यों मनाया जाती है जानकी नवमी
जगत जननी मां जानकी का अवतरण वैशाख शुक्ल नवमी को हुआ था. इसलिए इस तिथि को जानकी नवमी कहा जाता है. संपूर्ण मिथिलावासी जानकी नवमी मनाते हैं. महिलाएं सौभाग्य की कामना से सीता जी का व्रत-पूजन करती हैं.