एक अप्रैल से नया होल्डिंग टैक्स, सड़कों का वर्गीकरण पूरा – तीनों निकाय क्षेत्र अपने स्तर से तैयारी में जुटे संवाददाता, जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों में एक अप्रैल से नये दर से होल्डिंग टैक्स की वसूली होगी. तीनों निकायों ने अपने क्षेत्र की सड़कों का तालिकानुसार श्रेणीबद्ध करने का कार्य शुरू कर दिया है. मानगो अक्षेस ने जारी की सूची मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि मानगो अक्षेस ने झारखंड नगरपालिका संपति कर (निर्धारण, संग्रहण एवं वसूली ) संशोधन नियमावली 2015 में नियम 2.21,2.22 एवं 2.23 के आलोक में झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 406 में प्रदत शक्तियों के तहत सभी सड़कों का तालिकानुसार श्रेणीबद्ध कर सूची जारी कर ली गयी है. जेएनएसी का प्रस्ताव एसडीओ के पास लंबित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि प्रति वर्ग फीट, प्रति वर्ग मीटर किराया तय करने के लिए प्रस्ताव एसडीओ के पास भेजा गया है. एसडीओ के यहां से किराया तय होने के बाद होल्डिंग टैक्स का निर्धारण होगा. जेएनएसी क्षेत्र में 40 हजार से अधिक मकानों से सुविधा शुल्क वसूले जायेंगे. वहीं करीब 35 हजार वैध मकानों से होल्डिंग टैक्स वसूले जायेंगे. मानगो अक्षेस ने किया सड़कों का वर्गीकरण प्रधान मुख्य सड़क मुख्य सड़क अन्य सड़क \\\\B
Advertisement
एक अप्रैल से नया होल्डिंग टैक्स, सड़कों का वर्गीकरण पूरा
एक अप्रैल से नया होल्डिंग टैक्स, सड़कों का वर्गीकरण पूरा – तीनों निकाय क्षेत्र अपने स्तर से तैयारी में जुटे संवाददाता, जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों में एक अप्रैल से नये दर से होल्डिंग टैक्स की वसूली होगी. तीनों निकायों ने अपने क्षेत्र की सड़कों का तालिकानुसार श्रेणीबद्ध करने का कार्य शुरू कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement