17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर का गबरू, मस्टिर पंजाब के फाइनल राउंड में, मनमोहन 50, 57 (मनमोहन)

शहर का गबरू, मिस्टर पंजाब के फाइनल राउंड में, मनमोहन 50, 57 (मनमोहन)फ्लैग ::: खेल में रुचि रखने वाला गुरजीत पहुंच गया फिटनेश मॉडलिंग की दौड़ मेंत्रिलोचन सिंह, जमशेदपुरडिमना रोड आस्था स्पेश टाउन के ड्यूप्लेक्स मार्स 16 में रहने वाला गुरजीत सिंह ने मिस्टर पंजाब के फाइनल राउंड में पहुंचकर लौहनगरी का नाम रौशन किया […]

शहर का गबरू, मिस्टर पंजाब के फाइनल राउंड में, मनमोहन 50, 57 (मनमोहन)फ्लैग ::: खेल में रुचि रखने वाला गुरजीत पहुंच गया फिटनेश मॉडलिंग की दौड़ मेंत्रिलोचन सिंह, जमशेदपुरडिमना रोड आस्था स्पेश टाउन के ड्यूप्लेक्स मार्स 16 में रहने वाला गुरजीत सिंह ने मिस्टर पंजाब के फाइनल राउंड में पहुंचकर लौहनगरी का नाम रौशन किया है. यह फाइनल राउंड 23 जनवरी को चंडीगढ़ में होगा. मिस्टर पंजाब का आयोजन पीटीसी पंजाबी चैनल की तरफ से किया गया है. इस प्रतियोगिता में पूरे विश्वभर से एक हजार से भी अधिक लोगों ने भाग लिया था, लेकिन अंतिम फाइनल राउंड में सिर्फ नौ प्रतिभागी बचे हैं. उसे उम्मीद है कि वह आखरी मुकाम हासिल करेगा. गुरजीत का अभी तक हुए सभी राउंड में प्रदर्शन बेहतर रहा है. गुरजीत पंजाब से अपने एक रिश्तेदार की शादी में शहर पहुंचा. उसने प्रभात खबर को बातचीत के दौरान कहा कि मॉडलिंग की चाहत रखने वाले सिख युवा अपने केसो का कत्ल किये बना भी मुकाम हासिल कर सकते हैं. गुरजीत के पिता सुरजन सिंह बिजनेसमैन व मां रंजीत कौर हाउस वाइफ हैं. दोनों गुरजीत की उपलब्धि से काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि वाहेगुरु उनकी मुराद को पूरा करेगा.——–शॉटपुट गेम में थी रुचि, अब फिटनेश मॉडलिंग का देगा प्रशिक्षणगुरजीत ने बताया कि उसने मैट्रिक की परीक्षा गोविंदपुर विग स्कूल से की. प्लस टू की पढ़ाई मानगो जेकेएस कॉलेज से की और ग्रेजुएशन पंजाब में एसीइटी अमृतसर से किया. पढ़ाई के साथ-साथ उसे खेलकूद में कैरियर बनाने का शौक था. उसकी रूचि शॉटपुट गेम में थी, लेकिन पंजाब जाने के बाद उसने फिटनेश ट्रेनिंग अकादमी ज्वाइंन की. वहां से उसका फिटनेश मॉडलिंग की तरफ रुझान बढ़ा. उसने पीटीसी चैनल द्वारा आयोजित होने वाले मिस्टर पंजाब प्रतियोगिता में भाग लिया. उसने बताया कि उसका कोड एमपी05 है. उसे विजेता बनाने के लिए लोग एमपी05 लिखकर 56060 पर मैसेज भेज सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें