24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों को मिलेगी जाम से मुक्ति

स्कूली बच्चों को मिलेगी जाम से मुक्ति -जिला प्रशासन कर रहा है वर्क आउट -स्कूलों की छुट्टी एक ही समय में न होकर कुछ अंतराल पर कराने का हो रहा विचारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्कूल से छुट्टी होने पर बच्चे जाम में न फंसें और समय पर घर पहुंचें, इस पर जिला प्रशासन गंभीरता से विचार कर […]

स्कूली बच्चों को मिलेगी जाम से मुक्ति -जिला प्रशासन कर रहा है वर्क आउट -स्कूलों की छुट्टी एक ही समय में न होकर कुछ अंतराल पर कराने का हो रहा विचारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्कूल से छुट्टी होने पर बच्चे जाम में न फंसें और समय पर घर पहुंचें, इस पर जिला प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की पहल पर सिटी एसपी चंदन झा इस पर वर्क आउट कर रहे हैं. प्रशासन का मानना है कि अगर स्कूलों में एक ही समय के बजाय कुछ समय (15 से 20 मिनट) के अंतराल पर छुट्टियां दी जायें तो खास समय में चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकता है.छुट्टी के समय चौक-चौराहों पर लग जाता है जाम : शहर के निजी स्कूलों की छुट्टी दिन के डेढ़ से दो बजे के बीच होती है. एक ही समय में सभी स्कूलों में छुट्टी होने से जिन-जिन मार्गों से स्कूली वाहन निकलते हैं, उस स्कूल के आसपास के चौराहों पर जाम लग जाता है. इससे वैन, टेंपो,बसों में सवार बच्चों देर तक जाम में फंसे हैं. इसके कारण उन्हें जहां वाहन में कैद रहना पड़ता है वहीं जाम के दौरान वाहनों से निकलने वाले धुअों के कारण उनका स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.सिटी एसपी स्कूल प्रबंधन से करेंगे बात : शहर के वैसे स्थान जहां एक से ज्यादा स्कूल हैं (साकची में एमएनपीएस, राजेंद्र विद्यालय, टैगोर एकेडमी) वहां कुछ अंतराल पर स्कूलों की छुट्टी करने की तैयारी की जा रही है, ताकि पहले छुट्टी वाले स्कूल के बच्चे निकल जायें, उसके बाद दूसरे स्कूल के बच्चे निकले. इससे जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. सिटी एसपी ऐसे स्कूल प्रबंधन से बात कर कुछ-कुछ अंतराल में स्कूलों की छुट्टी करने पर सहमत करेंगे.—————–साकची अौर आसपास छुट्टी के दौरान यहां लगता है जाम : साकची जुबिली पार्क गोलचक्कर, बंगाल क्लब गोचक्कर, शीतला मंदिर गोलचक्कर, एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर, पुराना कोर्ट गोलचक्कर, बाग ए जमशेद गोलचक्कर, काॅन्वेंट स्कूल मोड़.कोट-“ जिला प्रशासन स्कूलों की छुट्टी के दौरान लगने वाले जाम से निजात के लिए वर्क आउट कर रहा है. एक ही समय में सभी स्कूलों की छुट्टी होने के कारण अक्सर जाम लगता है. कुछ अंतराल पर अलग-अलग स्कूलों की छुट्टी होने से जाम की समस्या का समाधान हो सकता है. विशेष कर वैसे स्थान जहां एक से ज्यादा स्कूल हैं. वहां अलग-अलग समय में छुट्टी होगी तो जाम नहीं लगेगा. – डॉ अमिताभ कौशल उपायुक्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें