23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्र ज्योति लौटाना पुण्य का काम : एसडीओ (ऋषि-23)

नेत्र ज्योति लौटाना पुण्य का काम : एसडीओ (ऋषि-23)राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र जांच शिविरसंवाददाता, जमशेदपुर आंख शरीर का एक ऐसा संवेदनशील अंग है जो हमे दुनिया से रू-ब-रू कराती है. जरूरतमंद लोगों की आंखों का अॉपरेशन की व्यवस्था कराना सराहनीय कार्य है. उक्त बातें बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित नेत्र […]

नेत्र ज्योति लौटाना पुण्य का काम : एसडीओ (ऋषि-23)राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र जांच शिविरसंवाददाता, जमशेदपुर आंख शरीर का एक ऐसा संवेदनशील अंग है जो हमे दुनिया से रू-ब-रू कराती है. जरूरतमंद लोगों की आंखों का अॉपरेशन की व्यवस्था कराना सराहनीय कार्य है. उक्त बातें बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित नेत्र जांच शिविर में एसडीओ आलोक कुमार ने कहीं. मौके पर समाजसेवी बेली बोधनवाला ने रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना की. गोविंद दोदराजका ने यहां पर नये वार्ड बनाने के लिए सहयोग की घोषणा की. इस अवसर पर टाटा पिगमेन्टस के मानव संसाधन विभाग के वरीय प्रबंधक व्ही एसएन मूर्ति, बालमुकुंद गोयल, विजय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखें. शिविर में 1060 नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 310 का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. जिनका रविवार को ऑपरेशन किया जायेगा. इस दौरान रतन जोशी, सत्यनारायण अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, चन्द्रमोहन सिंह, रामरतन अग्रवाल, राकेश मिश्र, विशाल कुमार सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, आशुतोष पारीक, सुरेश अग्रवाल, मालीराम नरेड़ी एवं अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें