15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : काउंटर से टिकट बक्रिी घटी, आय में बढ़ोतरी

चक्रधरपुर : काउंटर से टिकट बिक्री घटी, आय में बढ़ोतरी – चक्रधरपुर मंडल : चालू वर्ष की नौमाही में हर क्षेत्र में किया प्रदर्शन – लोडिंग, आय व बेटिकट यात्रियों से जुर्माना राशि में बढ़ोतरी – तसवीर सीकेपी 9-1 में सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाशसुशील महतो, चक्रधरपुरचक्रधरपुर रेलमंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 की नौमाही (अप्रैल […]

चक्रधरपुर : काउंटर से टिकट बिक्री घटी, आय में बढ़ोतरी – चक्रधरपुर मंडल : चालू वर्ष की नौमाही में हर क्षेत्र में किया प्रदर्शन – लोडिंग, आय व बेटिकट यात्रियों से जुर्माना राशि में बढ़ोतरी – तसवीर सीकेपी 9-1 में सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाशसुशील महतो, चक्रधरपुरचक्रधरपुर रेलमंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 की नौमाही (अप्रैल से दिसंबर) में लोडिंग व आय में वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान काउंटर से टिकट बिक्री बीते साल की तुलना में घटी है, जबकि आय में बढ़ोतरी हुई है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सत्यम प्रकाश ने बताया कि उक्त अवधि में मंडल ने 69.37 मिलियन टन लोडिंग की है. वहीं गत वर्ष 2014-15 में इसी अवधि में 60.46 मिलियन टन लोडिंग हुई थी. इस साल 8.91 मिलियन टन (14.73 फीसदी) अधिक लोडिंग हुई है. इस अवधि में रेल मंडल ने कुल 5001.41 करोड़ रुपये की आय की है, जो गत वर्ष इसी अवधि की आय की तुलना में 562.48 करोड़ रुपये (12.67 प्रतिशत) अधिक है. गत वर्ष इस अवधि में 4438.93 करोड़ रुपये की आय हुई थी. इस अवधि में कोचिंग अर्निंग कुल 226.99 करोड़ रुपये हुई है. जबकि पिछले वर्ष इस अवधि की अर्निंग 213.87 करोड़ रुपये थी. इसमें 6.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.बेटिकट यात्री से मंडल को मोटी कमाईबेटिकट यात्रियों से वसूली में भी इस साल वृद्धि हुई है. चालू वर्ष 2015-16 के नौ माह (अप्रैल से दिसंबर) में बेटिकट और नियम तोड़ने वालों से 4.59 करोड़ रुपये वसूला गया. रेल मंडल में 2 लाख 80 हजार 568 प्रकरण आये हैं. पिछले साल की तुलना में 11.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. तुलनात्मक आंकड़ा दिसंबर तक(2014-15)-(2015-16)-प्रतिशत वृद्धिफ्रेट लोडिंग(मिलियन टन)60.46-69.37-(14.73)आय (करोड़ रुपया)4438.93-5001.41-(12.67)——————————-रेल टिकट चेकिंग (प्रकरण)2,77,026-2,80,568-(1.28)आय (करोड़ रुपये)4.13-4.59-(11.04)——————————-काउंटर से टिकट की बिक्रीयात्री संख्या (लाख में)188.49-187.40-(-0.58 कमी)आय (करोड़ रुपया)213.87-226.99-(6.13)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें