Advertisement
13 अपराधियों ने भरा बांड, नहीं भरने वालों पर जारी होगा वारंट
जमशेदपुर : पुलिस की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने 38 अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की है. इसमें से सिर्फ 13 ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में बांड भरा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी 38 अपराधियों को सात जनवरी को 10 हजार रुपये बांड भरने का निर्देश दिया था. गुरुवार […]
जमशेदपुर : पुलिस की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने 38 अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की है. इसमें से सिर्फ 13 ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में बांड भरा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी 38 अपराधियों को सात जनवरी को 10 हजार रुपये बांड भरने का निर्देश दिया था. गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के विधि शाखा में 13 आरोपियों ने अपने-अपने अधिवक्ता या परिवार वालों के साथ पहुंच कर बांड भरने की कार्रवाई पूरी की.
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी बांड भरने का मौका दिया है. शुक्रवार तक बांड नहीं भरने वालों के खिलाफ वारंट जारी किया जायेगा. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. बांड भरने वालों को 8 जनवरी से सात अप्रैल तक रोजाना सिटी एसपी के कार्यालय में हाजिरी लगानी होगी. जिला पुलिस ने सीसीए की धारा 3(1)(ए)(बी) के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की अनुशंसा उपायुक्त से की थी, जिसकी मंजूरी पिछले माह दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement