13 अपराधियों ने भरा बांड, नहीं भरने वालों पर जारी होगा वारंट – बांड भरने वालों को आज से सिटी एसपी के कार्यालय में रोज लगानी होगी हाजिरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने 38 अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की है. इसमें से सिर्फ 13 ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में बांड भरा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी 38 अपराधियों को सात जनवरी को 10 हजार रुपये बांड भरने का निर्देश दिया था. गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के विधि शाखा में 13 आरोपियों ने अपने-अपने अधिवक्ता या परिवार वालों के साथ पहुंच कर बांड भरने की कार्रवाई पूरी की. जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी बांड भरने का मौका दिया है. शुक्रवार तक बांड नहीं भरने वालों के खिलाफ वारंट जारी किया जायेगा. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. बांड भरने वालों को 8 जनवरी से सात अप्रैल तक रोजाना सिटी एसपी के कार्यालय में हाजिरी लगानी होगी. जिला पुलिस ने सीसीए की धारा 3(1)(ए)(बी) के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की अनुशंसा उपायुक्त से की थी, जिसकी मंजूरी पिछले माह दी गयी थी. —————–बांड भरने से पहले रांची में गिरफ्तार हुआ विजय तिर्कीसीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई में आजाद नगर के वारिश कॉलोनी निवासी विजय तिर्की भी शामिल है. विजय तिर्की चार साथियों के साथ बुधवार को रांची के चुटिया में हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है. वहीं सोनारी निवासी समीर सरदार अौर आजाद नगर निवासी वसीम बच्चा (अब्दुल माजिद हत्याकांड) जेल में बंद हैं. जिला प्रशासन ने जिन 38 अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई के पूर्व नोटिस जारी किया गया था. इसमें से 37 नोटिस का तामिला कराया जा चुका है. ———————80 अौर अपराधियों पर हाजिरी की कार्रवाई की तैयारीजिला पुलिस की अनुशंसा पर 80 अौर अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई करने की तैयारी में जिला प्रशासन है. पूर्व में 41 लोगों की सूची तैयार की गयी थी. 39 अौर अपराधियों की सूची तैयार की गयी है.——————-इन 38 अपराधी पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी नाम- पतामो हुसैन उर्फ पिलपिल पप्पू- मानगो जवाहर नगरविजय तिर्की- वारिस कॉलोनी, आजाद नगरमो इकबाल- धातकीडीह, बिष्टुपुरसाधन दास- जेम्को, आजाद बस्तीराजू पासवान उर्फ राजू- सोनारी, निर्मल नगरसुखराम कर्मकार उर्फ ठुमका- जेम्को, आजाद बस्तीआकाश गोप उर्फ डाकू- सोनारी, खूंटाडीहसुबोध घोष- सोनारी, बी ब्लॉकमो राजा उर्फ चेपा राजा- कदमा, शास्त्रीनगरकुतुबुद्दीन उर्फ बंदर- कदमा, शास्त्रीनगर नौशाद उर्फ चांद- कदमा, शास्त्रीनगरमो अली राजा उर्फ अख्तो राजा- कदमा, शास्त्री नगरमो रॉनी उर्फ सादाब- पुरानी बस्ती, जुगसलाईभोला सोनकर- जुगसलाई, खटिक मोहल्लामो इरशाद दरभंगिया- जुगसलाई, गरीब नवाज कॉलोनीकालिका राव- सीतारामडेरा, देव नगरराकेश उपाध्याय उर्फ टाटा- सीतारामडेरा, निर्मल नगरचुन्नू उर्फ प्रिंस सिंह- न्यू सीतारामडेरामुन्ना घोष- धातकीडीह, हरिजन बस्तीकल्लू घोष- धातकीडीह, हरिजन बस्तीसंजय नागर उर्फ बोझा- सीतारामडेरा, देव नगरटुनटुन यादव- मानगो, बैकुंठ नगरशेख वसीम उर्फ बच्चा- आजादनगर, मानगोब्रह्मानंद उर्फ बापी समद- दुनी रोड, बारीडीहअमर नाथ सिंह- गौड़ बस्ती, कृष्णानगर, मानगोविनय कुमार गुप्ता- कानू भट्ठा, सिदगोड़ारवि निषाद- बागुनहातु, ए ब्लॉक, सिदगोड़ाविनय तिवारी- पंचवटी रोड, बारीडीहअजय पूर्ति- बागुनहातु, ए ब्लॉकनवीन गौड़- गौड़ बस्ती, कृष्णानगर, मानगोमो फिरोज उर्फ गिरि- मिल्लतनगर, जुगसलाईसमीर सरदार- सोनारी, सिद्धु-कान्हु बस्तीभोला सांडिल- भुइयांडीह, लाल भट्ठा, सिदगोड़ापवन लोहार- बागुन नगर, डी ब्लॉक, सिदगोड़ागोविंद पासवान उर्फ छोटू पासवान- विजय नगर, सिदगोड़ापप्पू झा- भुइयांडीह, ग्वाला बस्ती, सिदगोड़ा
Advertisement
13 अपराधियों ने भरा बांड, नहीं भरने वालों पर जारी होगा वारंट
13 अपराधियों ने भरा बांड, नहीं भरने वालों पर जारी होगा वारंट – बांड भरने वालों को आज से सिटी एसपी के कार्यालय में रोज लगानी होगी हाजिरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने 38 अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की है. इसमें से सिर्फ 13 ने गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement