जमशेदपुरः आदिवासी हो समाज युवा महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि न्यू सीतारामडेरा निवासी सारेगा बानरा के मकान को प्रेम बहादुर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.
इसलिए कागजातों की जांच कर उचित न्याय दिया जाये. साथ ही महासभा ने प्रेम बहादुर व उनके सहयोगियों को आदिवासी-हरिजन कह कर अपमानित करने के मामले में अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. मांग पत्र के अनुसार 1992 से स्व. सुगी बानरा, पति- सारेगा बानरा के नाम से रजिस्ट्री किया था. उससे पहले जमीन जेमा कुई के नाम से था, बताया गया है. प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सुरा बिरुली, उपाध्यक्ष- गोमेया सुंडी, बाबूलाल गोयपाई, माहिपाल लागुरी, शिवनाथ सोय, माइकल हो, उपेंद्र बानरा, संदीप सुंडी, मार्शल सावैंया आदि शामिल थे.
न्याय देने की मांग की
आदिवासी हो समाज के डेमका सोय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सारेगा बानरा को न्याय देने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में देवाशीष नायक, कैलाश बिरुआ, मन्नू बानरा, मेंजो समद, सोमेश्वर मुर्मू, मनोज मेलगांडी, लादूरा सोय आदि शामिल थे.