जेम्को : टारगेट पूरा, कर्मचारियों को मिलेगा इंसेंटिव- मशीन शॉप, फाउंड्री कर्मचारियों ने इंसेंटिव के लिए जरूरी लक्ष्य पार किया- 2000 से 6000 रुपये तक मिलेगा इंसेंटिवसंवाददाता, जमशेदपुरजेम्को के कर्मचारियों को जनवरी में वेतन के साथ इंसेंटिव भी मिलेगा. इंसेंटिव के लिए मिले टारगेट दोनों विभागों के कर्मचारियों ने पूरा कर लिया है. कर्मचारियों को इंसेंटिव के रूप में 2000 से 6000 रुपये तक मिल सकता है. मशीन शॉप में 212 टन रोल होने पर करीब 1500 रुपया इंसेंटिव मिलना है. वहां 314 टन रोल किया जा चुका है. हालांकि कुछ रोल बाहर होने के कारण उस पर कुछ हिस्सा ही मिलता है, इसलिए वहां कर्मचारी अभी अंदाजा ही लगा रहे हैं. फाउंड्री विभाग में 300 टन पर इंसेंटिव प्रारंभ हो जाता है. फाउंड्री में करीब 375 टन काम हुआ है. वहां के कर्मचारी करीब 6000 रुपया इंसेंटिव का उम्मीद लगाये हुए हैं. पिकनिक ग्रांट 200 रुपये जेम्को कर्मचारियों को पिकनिक ग्रांट के रूप में 200 रुपये रिलीज कर दिया गया. पिकनिक ग्रांट तीन साल के लिए निर्धारित किया गया था, जिसमें प्रतिवर्ष 200 रुपये मिलना है. तीन वर्ष के पश्चात इसमें बढ़ोेतरी होगी. केक कटिंग आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को जेम्को में केक कटिंग होगा. इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरजकांत, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत अन्य शामिल होंगे.
Advertisement
जेम्को : टारगेट पूरा, कर्मचारियों को मिलेगा इंसेंटिव
जेम्को : टारगेट पूरा, कर्मचारियों को मिलेगा इंसेंटिव- मशीन शॉप, फाउंड्री कर्मचारियों ने इंसेंटिव के लिए जरूरी लक्ष्य पार किया- 2000 से 6000 रुपये तक मिलेगा इंसेंटिवसंवाददाता, जमशेदपुरजेम्को के कर्मचारियों को जनवरी में वेतन के साथ इंसेंटिव भी मिलेगा. इंसेंटिव के लिए मिले टारगेट दोनों विभागों के कर्मचारियों ने पूरा कर लिया है. कर्मचारियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement