जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के पूर्व विधायक अयूब खान को शुक्रवार को सुपुर्द -ए-खाक किया गया. इससे पूर्व टाटा मुख्य अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बिष्टुपुर एन रोड स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में सुबह दस बजे से दो घंटे के लिए रखा गया था. यहां दिल्ली से पहुंचे अयूब खान के साथ सत्येंद्र कुमार, ईंचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, क्षत्रिय समाज झारखंड के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, चंद्रमोहन प्रसाद, प्रोफेसर बीके मिश्रा समेत पटना, मुंगेर, समस्तीपुर, बेगुसराय, बछवारा समेत शहर के सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद दोपहर बारह बजे उनके जनाजे को धातकीडीह बड़ी मसजिद के समीप लाया गया.
यहां जुमा के नमाज के बाद जनाजे की नमाज पढ़ी गयी. इसके बाद धातकीडीह कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शरीर को दफनाया गया. इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता, बहरागोड़ा विस के पूर्व विधायक डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी, पूर्व विधायक हसन रिजवी, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, राजद नेता राधे यादव, भारतीय रेड क्रास सोसाइटी जिला के महासिचव विजय सिंह, अधिवक्ता राजेश शुक्ला समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.
शाम को बिष्टुपुर एन रोड स्थित स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान सह आवास पर झामुमो विधायक चंपई सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक रामदास सोरेन, राजू गिरी, मोहन कर्मकार सैकड़ों लोग पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की उन्हें श्रद्धांजलि दी अौर शोकाकुल परिवार को ढाढ़ंस बंधाया.